कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की ग्लोबल साख को खराब करने के लिए वैश्विक मीडिया बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार कर रही है। अब तक चीनी वायरस के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहा भारत ग्लोबली लेफ्ट-लिबरल्स द्वारा शुरू किए गए इंफॉर्मेशन वार का भी सामना कर रहा है।
इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन ने भारत का समर्थन किया है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रही भारत सरकार की आलोचना के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया की जमकर खिंचाई की। भारत की आलोचना किए जाने से निराश हेडेन ने एक पोस्ट में लिखा, “यह हजारों मील दूर बैठे लोगों के लिए नहीं है।” बता दें कि जहाँ एक तरफ वैश्विक मीडिया भारत की छवि को धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार कर रहा है तो वहीं दुनियाभर के कई देश भारत की मदद के लिए संसाधन भी भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि हेडेन भारत में आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए आए थे। एक लेटर लिखकर उन्होंने कहा, “भारत महामारी की दूसरी लहर की मार के बीच में है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया। यह वायरस के खतरनाक संक्रमण से जूझ रहा है, बावजूद इसके विश्व मीडिया ने 1.4 बिलियन वाले एक देश को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा, जहाँ किसी भी सरकारी योजना को शुरू करके सफल बनाना अपने आपमें बड़ी चुनौती है।”
तमिलनाडु को बताया आध्यात्मिक घर
तमिलनाडु को अपना “आध्यात्मिक घर” बताते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा, “मैं अब एक दशक से अधिक समय से भारत का दौरा कर रहा हूँ और पूरे देश की यात्रा कर चुका हूँ, खासकर तमिलनाडु, जिसे मैं अपना “आध्यात्मिक घर” मानता हूँ। मेरे मन में हमेशा उन नेताओं और सरकारी अधिकारियों के लिए सर्वोच्च सम्मान रहा है, जिन्हें इस तरह के विविध और विशाल देश को चलाने का काम सौंपा गया है।”
हेडेन ने ऑस्ट्रेलिया स्थित एक थिंक टैंक “इंस्टीट्यूट फॉर ऑस्ट्रेलिया-इंडिया एंगेजमेंट” के लिए लिखा, “मैं जहाँ भी गया, लोगों ने प्यार और स्नेह से मेरा स्वागत किया, जिसके लिए मैं उनके कर्ज में डूबा रहा। मैं गर्व के साथ दावा कर सकता हूँ कि मैंने भारत को वर्षों से करीब से देखा है और यही कारण है कि न केवल इस कठिन समय में भारत के लिए, बल्कि निंदा करने वाले मीडिया के लिए भी मेरा दिल धड़कता है, जिन्होंने भारत, उसके लोगों और उसकी असंख्य चुनौतियों को समझने के लिए जरा सा भी समय नहीं दिया। हेडेन ने ऐसे लोगों से भारत को समझने के लिए समय सुनिश्चित करने की अपील की है।”
इसके अलावा, भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण मीडिया कवरेज पर अपनी राय साझा करते हुए मैथ्यू हेडन ने लिखा, “एक क्रिकेटर और खेल के प्रेमी के रूप में मैंने उस खेल के साथ अपना जुड़ाव बनाए रखा है, जिसने मुझे इंडियन प्रीमियर लीग को कवर करने के लिए भारत आने की अनुमति दी है। मेरे कई साथी भी सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। ऐसे समय में जब दुनिया भारत के लिए दरवाजे बंद कर रही है और सरकार को लताड़ रही है, मैंने भारत में रहते हुए अपने विचार साझा करने के बारे में सोचा, ताकि हजारों मील दूर बैठे लोगों के लिए एक दृष्टिकोण उपलब्ध न हो।”
भारत ने मैथ्यू हेडन के समर्थन को सराहा
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भारत के लिए हेडन की भावनात्मक पोस्ट पर ध्यान दिया और पूर्व क्रिकेटर की सराहना की।
Extracts from a heartfelt blog on India by @HaydosTweets A cricketer whose heart is even bigger than his towering physical stature. Thank you for the empathy and your affection… pic.twitter.com/h671mKYJkG
— anand mahindra (@anandmahindra) May 14, 2021
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भारत पर एक हार्दिक ब्लॉग @HaydosTweets के अंश। एक ऐसा क्रिकेटर जिसका दिल अपने ऊँचे कद के कद से भी बड़ा है। सहानुभूति और आपके स्नेह के लिए धन्यवाद।”
Cricketer Mathew Hayden’s moving article on India at a time when a section of foreign media n divisive forces from within see an opportunity in the Corona pandemic to batter India rather than give honest advice. Must read
— Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) May 14, 2021
Incredible India deserves respect https://t.co/oIqzNLXJlg
देश के सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने भी मैथ्यू हेडेन की भारत पर उनके लेख के लिए प्रशंसा की।
“Incredible India deserves respect”
— Achyutha (@achyutha) May 14, 2021
Mathew Hayden is more Indian than most Indians.
Respect.https://t.co/M1xRGZoA0X pic.twitter.com/PsRyTqWUJy
एक अन्य सोशल यूजर ने कहा कि मैथ्यू हेडेन ज्यादातर भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं।