सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ का पारयेटेड वर्जन वॉट्सएप पर बेचने के लिए के लिए 3 सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने 50 रुपए में राधे को मैसेजिंग ऐप पर लीक किया।
फिल्मफेयर वेबसाइट के अनुसार, रिलीज के बाद से ही लगातार फिल्म पर पायरेसी का खतरा था। इस बीच सलमान खान ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर चेताया भी कि अगर किसी ने पायरेसी से मूवी देखने की कोशिश की तो उन्हें ये भारी पड़ सकता है। लेकिन, चेतावनी के बाद भी फिल्म का पायरेटेड वर्जन जगह-जगह घूमता रहा।
फिल्म मेकर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने लीगल टीम को बताया और टीम ने मुंबई साइबर सेल में शिकायत दी। पड़ताल में पता चला कि एक फेसबुक यूजर वॉट्सएप पर 50 रुपए में पायरेटेड फाइल बेच रहा था।
An FIR has been filed against 3 men who sold the pirated version of #Radhe on WhatsApp for INR 50. pic.twitter.com/2OUJutehrL
— Filmfare (@filmfare) May 19, 2021
कथित तौर पर आरोपितों को पकड़ने के लिए सलमान खान की फिल्म का ही एक सदस्य खरीददार बनकर युवक के संपर्क में आया और पायरेड वर्जन खरीदने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद जैसे ही युवक ने चैटिंग ऐप पर फिल्म भेजी, वह पकड़ा गया।
सबूत मिलने के बाद युवक और उसके साथियों के ख़िलाफ़ पायरेसी करने के मामले में शिकायत दर्ज हुई। शिकायत के आधार पर इनके ऊपर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
बता दें कि राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई 2021 को पे-पर-व्यू मॉडल के तहत ज़ीप्लेक्स पर रिलीज़ हुई है, वहाँ इसे 249 रुपए में देखा जा सकता है। अभी तक के रिव्यूज में इस फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर कलाकारों की एक्टिंग सबकी आलोचना हो रही है। इसके अलावा इस पर मीम्स भी धड़ल्ले से बन रहे हैं।