Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजअल्लाह-अल्लाह के नाम पर मस्जिद में गाना गाया फिर भी भोपाल में कट्टरपंथियों ने...

अल्लाह-अल्लाह के नाम पर मस्जिद में गाना गाया फिर भी भोपाल में कट्टरपंथियों ने गिरफ्तार करवा दिया ट्रांसजेंडर को

नानू ने जिस गाने पर डांस किया था, वो 2009 में आई फिल्म 'कुर्बान' का गाना 'शुक्रान अल्लाह' है, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर नजर आए थे। इस गाने को दिल्ली के ईस्ट निजामुद्दीन स्थित हुमायूँ के मकबरे में शूट किया गया था।

मध्य प्रदेश में एक किन्नर (Transgender) के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर उसे सिर्फ इसीलिए गिरफ्तार करवा दिया, क्योंकि उसने मस्जिद में वीडियो शूट किया था और उसमें गाना लगा कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि इससे मुस्लिम समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं। ये घटना भोपाल के मोती महल मस्जिद की है, जहाँ 24 वर्षीय किन्नर नानू विश्वास ने वीडियो शूट किया था।

नानू विश्वास पर मस्जिद परिसर में नृत्य करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालाँकि, जिन धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी उसमें 7 साल से कम की सज़ा का प्रावधान है, इसीलिए गिरफ़्तारी वाले दिन ही उन्हें जमानत भी मिल गई। तलैया थाने के इंस्पेक्टर डी पी सिंह ने रविवार (जून 13, 2021) को बताया कि नानू को IPC की धारा 295A (किसी उपासना के स्थान को या व्यक्तियों के किसी वर्ग द्वारा पवित्र मानी गई किसी वस्तु को नष्ट, नुकसानग्रस्त या अपवित्र करना) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

उन पर जानबूझ कर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा। ये शिकायत मोती मस्जिद के प्रबंधन ने ही दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि ‘डांस’ का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के कारण मस्जिद का अपमान हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किन्नर नानू विश्वास के 1 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं, ऐसे में वीडियो अपलोड होते ही वायरल होने लगा था।

नानू ने जिस गाने पर डांस किया था, वो 2009 में आई फिल्म ‘कुर्बान’ का गाना ‘शुक्रान अल्लाह’ है, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर नजर आए थे। इस गाने को दिल्ली के ईस्ट निजामुद्दीन स्थित हुमायूँ के मकबरे में शूट किया गया था। यहाँ कई अन्य गानों की शूटिंग हो चुकी है। इस गाने में सैफ मस्जिद में नमाज पढ़ते दिखते हैं और करीना सीढ़ियों पर बैठी होती हैं। संगीतकार द्वय सलीम-सुलेमान ने ये गाना बनाया था और सोनू निगम व श्रेया घोषाल इसके गायक थे।

रविवार की शाम उन्हें गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद जमानत भी दे दी गई। बता दें कि इस्लामी कट्टरवादी कहते हैं कि शरीयत के हिसाब से संगीत और सिनेमा मुस्लिमों के लिए हराम है। ज़ाकिर नाइक ने कहा था कि सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट इस्लाम में हराम हैं, क्योंकि ये व्यक्ति को खुदा से दूर लेकर जाता है। ज़ाकिर नाइक ने कहा था कि गानों में चाँद-सितारे तोड़ने की बात होती है, जो संभव नहीं है।

ज़ाकिर नाइक का इस्लाम में संगीत को लेकर विचार

साथ ही उसने ‘एक, दो तीन…’ जैसे गानों के बारे में कहा था कि ये मुस्लिमों को खुदा से दूर करता है। इसी तरह वेस्ट बैंक में जॉर्डन वैली में स्थित जेरिको के एक मस्जिद में डांस कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोप में फिलिस्तीन की महिला DJ समा अब्दुलहादी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस डांस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसमें महिला-पुरुष साथ में डांस करते देखे जा सकते थे। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मोदी के आने से देश बदल गया’: 250 पाकिस्तानी हिंदुओं ने अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, बोले युधिष्ठिर- सिंध जल्दी बनेगा भारत...

पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी समाज 250 लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए और भारत की जमकर तारीफ की।

रोहित वेमुला की मौत की जाँच चलती रहेगी: तेलंगाना पुलिस ने ही जारी की क्लोजर रिपोर्ट, अब वहीं के DGP की घोषणा, रिपोर्ट में...

तेलंगाना के डीजीपी ने कहा कि मृतक रोहित वेमुला की माँ और अन्य लोगों द्वारा व्यक्त किए गए संदेह के कारण मामले में अतिरिक्त जाँच जारी रहेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -