Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजवाराणसी पहुँचे CM योगी ने की बिजली विभाग के MD की छुट्टी, नालों की...

वाराणसी पहुँचे CM योगी ने की बिजली विभाग के MD की छुट्टी, नालों की सफाई के लिए दी आखिरी चेतावनी

वहाँ एमडी की जगह दूसरे अफसर खड़े हुए और जवाब देने लगे। सीएम ने इस पर पूछ लिया कि वो जवाब क्यों दे रहे हैं, विभाग के एमडी कहाँ हैं। अधिकारी ने बताया, “वह घर पर हैं, उन्होंने मुझे भेजा है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान एक अधिकारी के लापरवाह रवैये को देखते हुए उसे पद से निलंबित कर दिया। शुक्रवार (जून 18, 2021) को बिजली विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर सरोज को ड्यूटी से सस्पेंड करने के अलावा सीएम ने जल निगम के चीफ इंजीनियर को भी फटकार लगाई। साथ ही जलजमाव को देखते हुए नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी पहुँचकर योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत विभाग के जेनरेशन लॉस पर सीएम ने विभाग के एमडी से जवाब जानना चाहा। लेकिन वहाँ एमडी की जगह दूसरे अफसर खड़े हुए और जवाब देने लगे। सीएम ने इस पर पूछ लिया कि वो जवाब क्यों दे रहे हैं, विभाग के एमडी कहाँ हैं। अधिकारी ने बताया, “वह घर पर हैं, उन्होंने मुझे भेजा है।”

अधिकारी की इस लापरवाही को देखते हुए सीएम नाराज हो गए और एमडी को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके अलावा, सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर विकास कार्य पूरा कराने के लिए सभी कार्यदायी विभागों को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन पर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की बैठक हो। विकास कार्य की समीक्षा की जाए। बाधाओं को दूर कर कार्य को गति दी जाए।

आगे सीएम योगी ने बारिश के कारण हुए जलजमाव को देखकर जल निगम के चीफ इंजीनियर को डाँटा। उन्होंने अधिकारी को फटकारते हुए कहा, “कई बार से सुन रहा हूँ कि नाले की सफाई हो रही है लेकिन कुछ दिख नहीं रहा है। अगली बैठक में यह नहीं सुनूँगा, तब तक ठीक हो जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार का भी दौरा किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम के दौरे के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह है कि पीएचसी में आधुनिक मेडिकल सुविधाएँ बढ़ेगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्व सुविधायुक्त बनाने की कार्ययोजना सीएम को दिखाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम 4:50 बजे सेवापुरी विकासखंड के हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे थे। सीएम के पहुँचते ही पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। सीएम सबसे पहले वैक्सीनेशन रूम में पहुँचे। वहाँ पर स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सुनीता कुमारी व पूनम गुप्ता से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। साथ ही कोविड वार्ड,लेबर रूम, ऑब्जर्वेशन कक्ष, टेलीमेडिसिन रूम का जायजा लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -