Thursday, October 31, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'भीख माँगती थी, कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो... आज...

‘भीख माँगती थी, कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो… आज इसकी औकात देखो’: तापसी पन्नू को कंगना ने दिया करारा जवाब

"दूसरे के सिर पे पाँव रखकर ऊपर चढ़ने की कोशिश करने वालों को उनकी औकात दिखाना जरूरी है।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बेबाक रवैए के कारण उनपर निशाना साधने वालों की तादाद बॉलीवुड में बहुत ज्यादा है। तापसी पन्नू भी इनमें से एक हैं। हाल में उन्होंने कंगना को गैर जरूरी बताते हुए उनपर कमेंट किया था। बुधवार (जून 30, 2021) की सुबह कंगना ने उसी कमेंट का जवाब देते हुए पन्नू को आड़े हाथों लिया।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “तापसी प्रोड्यूसर्स को कॉल करके भीख माँगती थी कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज और आज इसकी औकात देखो। जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में प्राउड फील करती थी, आज मुझे ही गैर जरूरी कह रही है। खैर तुम्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।” कंगना ने आगे तापसी को लिखा कि अपनी फिल्मों को वह बिना उनके नाम के प्रमोट करें।

कंगना रनौत की स्टोरी का स्कीनशॉट (साभार: इंस्टाग्राम)

उल्लेखनीय है कि कंगना का यह तीखा जवाब तापसी के एक कमेंट पर आया है जो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में किया था। तापसी ने कहा था, “मेरी लाइफ में उनका कोई मतलब नहीं है। वह एक्टर हैं और मेरे लिए एक को-एक्टर। बस मेरे लिए उनका मतलब यही है। इससे ज्यादा मेरे लिए कुछ नहीं है। मेरे मन में उनके लिए कुछ नहीं है, ना अच्छा ना बुरा। आप तब किसी को पसंद या नापसंद करते हैं जब वह आपके दिल में होता है, लेकिन मेरी लाइफ में वह इतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं।”

इसी कमेंट पर कंगना ने रिप्लाई दिया। साथ ही अगले पोस्ट में कंगना ने लिखा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर बी ग्रेड एक्टर्स मेरा नाम या मेरा स्टाइल या मेरा इंटरव्यू या करियर स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल अपने आपको या फिर अपने करियर को प्रमोट करने के लिए करते हैं… बिलकुल वे मेरा नाम का इस्तेमाल खुद को इंडस्ट्री में बढ़ाने के लिए करेंगे। मैं भी उन लोगों से इंस्पायर हुई थी जो मुझसे पहले बने, लेकिन मैंने कभी उनका अनादर नहीं किया। मैंने हमेशा उनके लिए इज्जत रखी जिन्होंने मुझे इन्सपायर किया जैसे वैजयंती माला, वाहिदा जी और श्रीदेवी जी। मगर दूसरे के सिर पे पाँव रखकर ऊपर चढ़ने की कोशिश करने वालों को उनकी औकात दिखाना जरूरी है।” इससे पहले कंगना की बहन रंगोली ने पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था।

कंगना रनौत की स्टोरी का स्कीनशॉट (साभार: इंस्टाग्राम)

गौरतलब है कि कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट मई में स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। ट्विटर ने कंगना पर ये कार्रवाई ममता बनर्जी पर टिप्पणी को लेकर की थी। उन्होंने भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ननूर की स्थिति पर जवाब दिया था। अपने ट्वीट में कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह अपना विराट रूप दिखाएँ जो सन् 2000 से पहले हुआ करता था। इसी के बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हुआ। इसके बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और ट्विटर पर लौटने से मना कर चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के कोर्ट ने लगाया गूगल पर 36 जीरो वाले आँकड़े का जुर्माना, दुनिया की जीडीपी से भी बड़ी है ये धनराशि: न्यूज रोकने...

रूस की एक अदालत ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर 2.5 अंडसिलियन रूबल या लगभग 25 डेसिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है।

‘धर्म की हो पुनर्स्थापना’ : पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन भावुक हुए पवन कल्याण, पड़ोसी मुल्क में रह रहे हिंदुओं को दी दीवाली की...

पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन पवन कल्याण ने पड़ोसी मुल्कों में रह रहे हिंदुओं को दीवाली की शुमकामना दी और उनकी सुरक्षा की कामना की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -