Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज15 हजार फीट की ऊँचाई पर लटके जवान को बचाने में मेजर पंकज पांडे...

15 हजार फीट की ऊँचाई पर लटके जवान को बचाने में मेजर पंकज पांडे बलिदान, साथी खतरे से बाहर

5 साल पहले ही मेजर पंकज का ​विवाह कंचन के साथ हुआ था। उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। ​पति के बलिदानी होने के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रहने वाले मेजर पंकज पांडे अपने साथी की जान बचाने में बलिदान हो गए। मेजर पांडे अरुणाचल प्रदेश के तंबौला में तैनात थे। बताया जा रहा है कि उनका एक साथी 15 हजार फीट ऊँचाई से गहरी खाई में गिरने वाला था। उसे इस हालत में देखकर वह परेशान हो गए और साथी की जान बचाने में वह भी खाई में गिर गए। इससे मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (2 जुलाई 2021) देर रात गुवाहाटी के हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, उनका साथी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मेजर की मौत की खबर से उनके परिवार और जिले में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार (24 जुलाई 2021) को पूरे सैन्य सम्मान के साथ असम के लेखापानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पंकज की रेजीमेंट बी सिख के अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह करीब 15 हजार फीट पर ड्यूटी के दौरान उनका एक साथी खाई में गिर रहा था। साथी की जान बचाने में पंकज और उनका साथी नीचे खाई में गिर गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को किसी तरह खाई से बाहर निकाला गया। खाई में गिरने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनों को गुवाहाटी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहाँ साथी तो खतरे से बाहर है, लेकिन पंकज ने दम तोड़ दिया।

हरदोई जिले के महोलिया शिवपार इलाके में रहने वाले व्यवसायी अवधेश पांडे ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पंकज पांडे सेना में मेजर था और छोटा बेटा आशीष पांडे है। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई की दोपहर उनके पास फोन आया कि एक हादसा में उनका बेटा पंकज बुरी तरह से घायल हो गया है। इसके बाद वे फौरन अपने छोटे बेटे आशीष को लेकर गुवाहाटी के अस्पताल पहुँचे, जहाँ पंकज को भर्ती कराया गया था। हालाँकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि 5 साल पहले ही मेजर पंकज का ​विवाह कंचन के साथ हुआ था। उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। ​पति के बलिदानी होने के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह भी बाकी परिजनों के साथ गुवाहाटी पहुँच गई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाई कोर्ट में नकाब से चेहरा ढककर आई मुस्लिम महिला वकील, जज ने हटाने को कहा तो बोली- ये मेरा मौलिक अधिकार: जानिए फिर...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने बहस के दौरान चेहरा दिखाने से इनकार करने वाली महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बात नहीं सुनी।

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।
- विज्ञापन -