जहाँ एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे वामपंथी हैं जो सोशल मीडिया पर ‘ये आज़ादी झूठी है’ का ट्रेंड चला रहे हैं। ‘बहुजन एकता’ की बातें करते हुए वो खुद को दलितों का ठेकेदार समझ रहे हैं और आज़ादी को झूठी बता कर स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक बना रहे हैं। साथ ही वो इस स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले हमारे सुरक्षा बलों का भी अपमान कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “ये आज़ादी झूठी है, देश की जनता भूखी है।” साथ ही उसने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर के मोदी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की।
We still have a time to protect to our rights #यह_आज़ादी_झूठी_है #खेती_क़ानूनों_से_आज़ादी_दो pic.twitter.com/lhEWiNbDQp
— ✨Lavi uppal ✨💫 (@lavi_uppal) August 15, 2021
इस ट्विटर ट्रेंड की आड़ में ब्राह्मणों को भी गाली दी गई और वामपंथियों ने लिखा कि 15 अगस्त, 1947 को 15% ब्राह्मण आज़ाद हो गए, वहीं बाकी जनता गुलाम ही रही। एक यूजर ने लिखा कि ‘ब्राह्मण नेहरू’ पहले प्रधानमंत्री बिना चुनाव के ही बन गए और चुनाव बाद भी सत्ता पर सिर्फ ब्राह्मण ही काबिज रहे।
This is not Indepence day, this is Tranfer of Power day#यह_आज़ादी_झूठी_है #यह_आज़ादी_झूठी_है pic.twitter.com/L92iYtEWff#यह_आज़ादी_झूठी_है
— Rahul kumar (@Rahulku57389830) August 15, 2021
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये तो सिर्फ ‘ट्रांसफर ऑफ पॉवर’ था, ये आज़ादी थोड़े है। साथ ही दावा किया कि इसके लिए लंदन में बिल पास हुआ था, इसीलिए भारत आज़ाद नहीं है।
This is clearly written in the bill passed in the Parliament of London at 12:00 midnight on 14 August 1947.
— Er. Amit Kumar Gautam (@GautamTheRebel) August 15, 2021
"It was transfer of power bill and not India independence bill."#यह_आज़ादी_झूठी_है pic.twitter.com/ClnxAfVWpI
कइयों ने तो बाबासाहब भीमराव आंबेडकर का नाम भी इसमें घसीट लिया और उनका नाम लेकर ‘ये आज़ादी झूठी है’ का ट्रेंड चलाया। साथ ही कुछ ने ‘उच्च जाति के लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार’ का दावा करते हुए कुछ खबरें शेयर की और ये ट्रेंड चलाया।
#यह_आज़ादी_झूठी_है
— Vinay Raj (VR1 न्यूज़) (@Vr1Raj) August 15, 2021
15 August is transfer of power day #यह_आज़ादी_झूठी_है pic.twitter.com/chkZp6912Y
एक ने लिखा कि ब्राह्मण तो स्वतंत्र हो गए, लेकिन ‘85% बहुजन समाज’ गुलाम ही रहा।
On 15 August 1947, Brahmins became independent, not 85% of the original Bahujan Samaj.#यह_आजादी_झूठी_है#यह_आजादी_झूठी_है pic.twitter.com/4gLChTbdrm
— AVINASH KUMAR (@Avinashkumarpk) August 15, 2021
इतना ही नहीं, ब्राह्मणों का मजाक बनाने के लिए जनेऊ और धोती में तस्वीरें भी शेयर की गई और इस ट्रेंड का समर्थन किया गया।
We have to protect the rights of Bahujans.#यह_आज़ादी_झूठी_है @RaghavR36311757 #यह_आज़ादी_झूठी_है pic.twitter.com/9QQotQnaut
— Raghav Raj Ranjan (@RaghavR36311757) August 15, 2021
बताते चलें कि पूरे देश में आज रविवार (15 अगस्त, 2021) को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहाँ दिल्ली के लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया, वहीं जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी राज्यों की राजधानियों में मुख्यमंत्रियों ने ध्वजारोहण किया।