Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति'धोखेबाज! गिरगिट! पैसे के लिए पिता का नाम डूबा दिया': 'खेला होबे' का नारा...

‘धोखेबाज! गिरगिट! पैसे के लिए पिता का नाम डूबा दिया’: ‘खेला होबे’ का नारा लगा TMC में गई महिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष, भड़के कॉन्ग्रेसी

सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया पर 'खेला होबे' का टैग लगाते हुए कहा कि वो TMC के लिए अपनी क्षमतानुसार अपना अब कुछ देंगी। साथ ही उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद भी दिया।

‘ऑल इंडिया महिला कॉन्ग्रेस’ की अध्यक्ष अब तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की नेता हो गई हैं। सिल्चर की पूर्व सांसद सुष्मिता देव कॉन्ग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कोलकाता में एक कार्यक्रम में TMC में शामिल हो गई हैं। सांसद डेरेक ओब्रायन की मौजूदगी में वो TMC में शामिल हुईं। TMC ने असम की नेता का स्वागत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर सुष्मिता देव ने ये फैसला लिया है।

इसके बाद सुष्मिता देव ने भी सोशल मीडिया पर ‘खेला होबे’ का टैग लगाते हुए कहा कि वो पार्टी के लिए अपनी क्षमतानुसार अपना अब कुछ देंगी। साथ ही उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद भी दिया। लेकिन, कॉन्ग्रेस समर्थकों को ये रास नहीं आया और उन्होंने सुष्मिता देव की आलोचना की। राहुल गाँधी की डीपी वाले एक हैंडल कामरान खान ने लिखा, “रातोंरात विचारधारा बदल ली। वाह! इंसान के ज़मीर का अब कोई भरोसा नहीं रह गया हैं। वैसे राज्यसभा की डील मुबारक हों।”

सुष्मिता देव के TMC में जाने के बाद लगभग रोने लगे कॉन्ग्रेस समर्थक

राहुल गाँधी के ही डीपी वाले एक अन्य हैंडल ओपी मीणा ने पूछा, “मैडम, कॉन्ग्रेस से मन भर गया था क्या?” वहीं कई लोगों ने उन्हें अपने यूजरनेम में से INC हटा कर TMC लगाने की सलाह दी। कुछ ने आशंका जताई कि ब्लू टिक चले जाने के कारण वो ऐसा नहीं कर रही हैं। सेल्विन थॉमस नाम के यूजर ने तो उन्हें ‘गिरगिट’ बताते हुए लिखा कि उन्होंने पल भर में विचारधारा बदल ली, वो बड़ी प्रतिभावान हैं।

एक कॉन्ग्रेस समर्थक ने पूछा, “राज्यसभा सीट? मुख्यमंत्री का चेहरा? पैसे? बताइए तो कि टेबल के नीचे से क्या डील हुई है।” एक अन्य ने पूछा, “आप अपनी क्षमतानुसार सब कुछ कॉन्ग्रेस को क्यों नहीं दे सकती थीं, जो TMC को देने की बात कर रहीं?” कई यूजर्स ने उनसे ‘डील’ के राज जानने चाहे।विशाल रंजन ने दिल टूटने वाले इमोजी लगाते हुए कहा, “आपको कॉन्ग्रेस नहीं छोड़ना चाहिए था मैडम।”

सुष्मिता देव के TMC में जाने के बाद आक्रोशित हुए कॉन्ग्रेस समर्थक

कॉन्ग्रेस समर्थकों ने उन पर पार्टी को धोखा देने के आरोप लगाए। एक यूजर ने आरोप लगाया कि उन्होंने ‘पैसे के लिए’ अपने पिता का नाम डूबा दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें ‘लालची’ करार देते हुए कहा कि ऐसे लोग सिर्फ लेना जानते हैं, देना नहीं। एक यूजर ने तो आरोप लगाया कि अमित शाह के बाद अब TMC भी कॉन्ग्रेस को निशाना बना रही है। एक अन्य ने उन पर कॉन्ग्रेस का एहसान न चुकाने के आरोप लगाए।

सुष्मिता देव के TMC में जाने के बाद कॉन्ग्रेस समर्थकों ने लगाए कई आरोप

सुष्मिता देव के बारे में बता दें कि वो कॉन्ग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं। संतोष मोहन देव 5 बार असम के सिल्चर और 2 बार त्रिपुरा वेस्ट से सांसद रहे थे। वो राजीव गाँधी के सबसे विश्वस्त सिपहसालारों में से एक थे। यूपीए काल में भी वो केंद्रीय मंत्री थे। उनके पिता सतीन्द्र मोहन देव पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके दादा काली मोहन देव भी कॉन्ग्रेस के सक्रिय सदस्य थे। इस तरह सुष्मिता देव चौथी पीढ़ी की कॉन्ग्रेसी थीं।

सुष्मिता देव ने भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए असम के सिल्चर को ही अपनी राजनीतिक कर्मभूमि बनाया। वो 2011 में यहाँ से विधायक चुनी गईं। 2014 में मोदी लहर के बीच वो जीत कर सांसद बनीं। हालाँकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर राजदीप रॉय के हाथों हार झेलनी पड़ी। सुष्मिता देव की माँ भीतिका देव भी सिल्चर से 2006 में विधायक रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -