छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर अरसे से चल रही लड़ाई अब दिल्ली में लड़ी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहाँ अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में हैं, वहीं उनकी कैबिनेट के मंत्री टीएम सिंहदेव भी समर्थकों को लगातार संकेत दे रहे हैं कि उनकी ताजपोशी करीब-करीब तय है। इस बीच दिल्ली में छत्तीसगढ़ के कॉन्ग्रेसी विधायकों का जमावड़ा भी लग गया है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेता समर्थक विधायकों की पार्टी मुख्यालय में परेड भी करवा सकते हैं।
बघेल और सिंहदेव भी राजधानी में ही हैं। बघेल शुक्रवार (अगस्त 27, 2021) को राहुल गाँधी से मुलाकात करेंगे। बघेल के मुताबिक उन्हें कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का संदेश मिला है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें आज राहुल गाँधी से मुलाकात करनी है।
Congress leader and Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel likely to meet Rahul Gandhi at 4 pm today: Sources pic.twitter.com/tp32XIfGcN
— ANI (@ANI) August 27, 2021
दोनों के बीच ये मुलाकात शाम चार बजे हो सकती है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मंत्री सहित 35 विधायक भी दिल्ली पहुँच गए हैं।
I have been called to Delhi that’s why I am going…Why can’t people meet their leader? Some people have gone without invitation: Congress leader & Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/iszUMWqmFX
— ANI (@ANI) August 27, 2021
वहीं दिल्ली पहुँचे बघेल सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जब कोई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उसके कप्तान को बदलने की माँग उठती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की टीम अच्छा काम कर रही है।
Only when the team is not doing well it is required to change the captain of the team. Bhupesh Baghel is doing very well in the state: Chhattisgarh Minister Amarjeet Bhagat in Delhi pic.twitter.com/2HXGX3lHRO
— ANI (@ANI) August 27, 2021
मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रहे टकराव की स्थिति को देखते हुए विधायकों के दिल्ली पहुँचने को लेकर चर्चा गर्म है। कहा जा रहा है कि विधायकों को दिल्ली लाना मुख्यमंत्री की ओर से आलाकमान के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास है। हालाँकि बघेल के करीबियों ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी में पूरा विश्वास है तथा शक्ति प्रदर्शन जैसी कोई बात नहीं है।
भूपेश बघेल के समर्थक विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है, “मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे हैं। हम आलाकमान से बात करेंगे। सभी विधायक एकजुट हैं।” दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है, “आलाकमान ने किसी कॉन्ग्रेस विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया है। प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि किसी विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया गया। विधायक आलाकमान के निर्देशों का पालन करें और अनुशासन में रहें।”
वहीं बघेल पर चुटकी लेते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा है कि टीम का हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है। ये उसकी सोच का नहीं, बल्कि क्षमता का सवाल है। पार्टी हाईकमान जिसको जिस भूमिका में रखता है उसको वो निभाता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुछ समय से राजनीतिक खींचतान चल रही है। सीएम बघेल ने अपने ऊपर ऊँगली उठाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लाने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं हो सकेंगे। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी उन्होंने राहुल गाँधी से मुलाकात की थी।