Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाजसीएम योगी ने 2 लाख 853 लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए ₹1341.17 करोड़:...

सीएम योगी ने 2 लाख 853 लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए ₹1341.17 करोड़: गरीबों को दी PM आवास योजना की सौगात

''सभी को घर के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को ₹1341.17 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद।''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (30 अगस्त) को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। योजना के तहत बिजनौर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ”सभी को घर के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को ₹1341.17 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद।”

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, “पीएम आवास योजना के तहत उन गरीबों को मदद दी गई है, जो कभी भी आवास के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। आज ऐसे कई गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके और उनके परिवार के लिए घर बना कर दिए जा रहे हैं।”

योजना का लाभ पाने वालों से संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि पहले चेक या नकद​ वितरण में भ्रष्टाचार होता था। एक प्रधानमंत्री ने तो यहाँ तक कहा था कि गरीबों को भेजे जाने वाले 100 रुपए में 85 रुपए बेईमानी से बीच के लोग हड़प जाते थे। लेकिन आज ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान में ऐसी व्यवस्था की है कि 100 रुपए स्वीकृत हैं, तो पूरा का पूरा पैसा गरीब के अकाउंट में जाता है।

बता दें कि सीएम योगी ने प्रदेश के ​लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी सौगात दी है। इस योजना के तहत यह धनराशि, प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त में आएगी। प्रथम किश्त के 1045 के खातों में प्रति 50,000, दूसरे किश्त के लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति 1,50,000 और तीसरी व अंतिम किश्त के 1,625 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति 50,000 रुपए मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन भेजे जाएँगे। योजना की लाभार्थी मिर्जापुर की निर्मला से बात करते हुए में CM योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आप लोगों को यह लाभ पहले भी मिल सकता था, लेकिन पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्नी सेक्स से करे इनकार, तो क्या पति के पास तलाक ही विकल्प: वैवाहिक बलात्कार पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल, मैरिटल रेप को ‘अपराध’...

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की माँग करने वालों से पूछा कि यदि पति को सेक्स ना मिले तो क्या उसके पास तलाक ही विकल्प है।

‘उन्हें पकड़ा जरूर, लेकिन मारा नहीं’: सरफराज-तालिब के ‘एनकाउंटर’ पर बोली रामगोपाल मिश्रा की विधवा, परिजन बोले- वे बिरयानी खाकर कुछ दिन में बाहर...

रामगोपाल मिश्रा के सभी परिजन आरोपितों के जिंदा पकड़े जाने से खुश नहीं है। उनका कहना है कि आरोपित कुछ दिन जेल काटेंगे, फिर बिरयानी खाकर छूट जाएँगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -