Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजहाजी कॉलोनी की औरत, 13 साल छोटे इमरान रिक्शावाला संग भागी: घर से ₹47...

हाजी कॉलोनी की औरत, 13 साल छोटे इमरान रिक्शावाला संग भागी: घर से ₹47 लाख और जेवर भी ले गई

घर से भागने के पहले महिला 47 लाख रुपए अपने साथ ले गई है। महिला पर जेवरों से भरा बैग भी साथ ले जाने का आरोप लग रहा है। परिजनों के अनुसार 47 लाख रुपए कुछ दिन पहले एक जमीन के सौदे में मिले थे।

मध्य प्रदेश के इंदौर में इमरान नाम का रिक्शा चालक खुद से 13 वर्ष बड़ी महिला के साथ फरार हो गया है। आरोपित इमरान की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। महिला की आयु 45 वर्ष के आस पास है। घटना लगभग 8 दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना इंदौर के खजराना थानाक्षेत्र के हाजी कॉलोनी की है। इमरान के साथ भागी महिला एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती है। महिला का ससुराल और मायका पक्ष दोनों काफी सम्पन्न बताए जा रहे हैं। इनके पास करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति बताई जा रही है।

घर से भागने के पहले महिला 47 लाख रुपए अपने साथ ले गई है। महिला पर जेवरों से भरा बैग भी साथ ले जाने का आरोप लग रहा है। परिजनों के अनुसार 47 लाख रुपए कुछ दिन पहले एक जमीन के सौदे में मिले थे। आरोप है कि तिजोरी की चाबी महिला अपने साथ ही रखती थी।

पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए पति ने बताया कि उनकी पत्नी का इमरान नाम के रिक्शा चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन अचानक ही उनकी पत्नी का फोन बंद हो गया। इसी के बाद उन्हें उसके घर से भाग जाने का अंदेशा हुआ। जब इमरान की तलाश की गई तो वो भी गायब मिला।

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने फ़ौरन जाँच शुरू कर दी है। इमरान और महिला दोनों के फोन बंद आ रहे हैं। मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम को जावरा भेज दिया गया है। इसी के साथ पुलिस टीम ने रतलाम और उज्जैन में भी छापेमारी की है।

पैसे और जेवर ले कर भागने के सवाल पर पुलिस का कहना है कि इमरान के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। टीआई के अनुसार आशंका इस बात की भी हो सकती है कि इमरान ने महिला को ब्लैकमेल करके पैसे लाने पर मजबूर कर दिया हो। फिलहाल घटना आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -