Wednesday, March 22, 2023
Homeदेश-समाजहाजी कॉलोनी की औरत, 13 साल छोटे इमरान रिक्शावाला संग भागी: घर से ₹47...

हाजी कॉलोनी की औरत, 13 साल छोटे इमरान रिक्शावाला संग भागी: घर से ₹47 लाख और जेवर भी ले गई

घर से भागने के पहले महिला 47 लाख रुपए अपने साथ ले गई है। महिला पर जेवरों से भरा बैग भी साथ ले जाने का आरोप लग रहा है। परिजनों के अनुसार 47 लाख रुपए कुछ दिन पहले एक जमीन के सौदे में मिले थे।

मध्य प्रदेश के इंदौर में इमरान नाम का रिक्शा चालक खुद से 13 वर्ष बड़ी महिला के साथ फरार हो गया है। आरोपित इमरान की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। महिला की आयु 45 वर्ष के आस पास है। घटना लगभग 8 दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना इंदौर के खजराना थानाक्षेत्र के हाजी कॉलोनी की है। इमरान के साथ भागी महिला एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती है। महिला का ससुराल और मायका पक्ष दोनों काफी सम्पन्न बताए जा रहे हैं। इनके पास करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति बताई जा रही है।

घर से भागने के पहले महिला 47 लाख रुपए अपने साथ ले गई है। महिला पर जेवरों से भरा बैग भी साथ ले जाने का आरोप लग रहा है। परिजनों के अनुसार 47 लाख रुपए कुछ दिन पहले एक जमीन के सौदे में मिले थे। आरोप है कि तिजोरी की चाबी महिला अपने साथ ही रखती थी।

पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए पति ने बताया कि उनकी पत्नी का इमरान नाम के रिक्शा चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन अचानक ही उनकी पत्नी का फोन बंद हो गया। इसी के बाद उन्हें उसके घर से भाग जाने का अंदेशा हुआ। जब इमरान की तलाश की गई तो वो भी गायब मिला।

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने फ़ौरन जाँच शुरू कर दी है। इमरान और महिला दोनों के फोन बंद आ रहे हैं। मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम को जावरा भेज दिया गया है। इसी के साथ पुलिस टीम ने रतलाम और उज्जैन में भी छापेमारी की है।

पैसे और जेवर ले कर भागने के सवाल पर पुलिस का कहना है कि इमरान के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। टीआई के अनुसार आशंका इस बात की भी हो सकती है कि इमरान ने महिला को ब्लैकमेल करके पैसे लाने पर मजबूर कर दिया हो। फिलहाल घटना आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिससे भागा वह कार-बाइक मिली, पर अब तक नहीं मिला है भगोड़ा अमृतपाल सिंह: रिपोर्ट में दावा- पत्नी बब्बर खालसा की सदस्य, 2020 में...

खालिस्तान भगोड़े अमृतपाल जिस गाड़ी से भागा था उसे बरामद कर लिया गया है। ब्रेजा के साथ-साथ बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लंदन में खालिस्तानी उत्पात के बाद दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त आवास के सुरक्षा घेरे में कमी, हटाए गए बैरिकेड्स: देखिए Video

दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास पर सुरक्षा घेरे में कमी की गई है। बाहरी गेट पर लगे बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
250,569FollowersFollow
416,000SubscribersSubscribe