ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरेकेला प्रखंड स्थित झरनी गाँव की रहने वाली 24 साल की शिक्षिका ममिता मेहर के अपहरण और हत्या के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। इस अपहरण और हत्या का खुलासा होने के बाद भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा ने नवीन पटनायक सरकार पर अपने मंत्री को बचाने को लेकर निशाना साधा है।
इस मामले में पांडा ने एक रिपोर्ट शेयर कर लिखा, “पढ़ो और रोओ। एक महिला की हत्या, लड़कियों का कथित रूप से शोषण, उथल-पुथल की स्थिति, लेकिन @Naveen_Odisha ने इस व्यक्ति को अपनी सरकार से हटाने से इनकार कर दिया। ममिता मेहर मामला: ओडिशा के मंत्री गर्ल्स हॉस्टल जाते थे, छात्राएँ बताती हैं कि गोविंद साहू सेक्स रैकेट चलाते थे।”
Read & weep. A woman murdered, girls allegedly exploited, a state in turmoil, but @Naveen_Odisha refuses to drop this guy from his govt
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) October 22, 2021
Mamita Meher case: Odisha Minister used to visit girls hostel, Govind Sahu ran sex racket says student [Listen] https://t.co/1K6eJi3J0E
जय पांडा ने एक लेख का हवाला दिया। इसमें जहाँ ममिता पढ़ाती थीं, वहीं स्कूल के एक छात्रा के माध्यम से बताया गया है कि कैप्टन दिब्य शंकर मिश्रा गर्ल्स हॉस्टल जाते थे। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और हत्याकांड के मुख्य आरोपित गोविंद साहू सेक्स रैकेट चला रहे हैं।
माना जाता है कि साहू और मिश्रा बहुत बेहद करीबी हैं। ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें दिब्यशंकर मिश्रा स्कूल के कार्यक्रमों में शामिल हुए और साहू की प्रशंसा की थी। छात्रा ने खुलासा किया कि उन सभी पर मोबाइल फोन रखने पर रोक है, लेकिन रैकेट का हिस्सा रही लड़कियों को गोविंद ने स्कूल परिसर में मोबाइल फोन रखने की इजाजत दे रखी थी।
ममिता मेहर का अपहरण और हत्या
सनशाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका ममिता मेहर 8 अक्टूबर को लापता हो गई थीं। रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें कथित तौर पर गोविंद ने किसी आधिकारिक काम के लिए स्कूल आने के लिए बुलाया था। उन्हें बलांगीर जिले के चंदोतारा आने के लिए कहा गया, जहाँ से उन्हें साहू की कार में लिफ्ट दी गई।
बस से चंदोतारा पहुँचने के बाद शिक्षिका लापता हो गई और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। ममिता का पता नहीं लगा पाने के बाद उसके परिवार के लोगों ने केगाँव पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी शिकायत सिंधकेला थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिक्षिका की तलाश में अभियान शुरू किया। जाँच के दौरान पुलिस ने गोविंद की कार को जब्त कर लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी (उत्तरी रेंज) दीपक कुमार ने कहा कि बलांगीर पुलिस ने कालाहांडी जिले का दौरा किया और पीड़ित और मुख्य आरोपित की आवाजाही का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जाँच की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोविंद साहू के कबूलनामे के साथ-साथ बयानों, सामग्री और वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य से पता चलता है कि यह साजिश के तहत की गई हत्या थी। आरोपित बीते 8 अक्टूबर को जब भवानीपटना से केगाँव लौट रहा था उसी दौरान उसने कार में ही ममिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
कथित तौर पर ममिता को मुख्य आरोपित गोविंद साहू के दो अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था और उसने अवैध संबंधों को उजागर करने की चेतावनी दी थी। इस जाँच में शामिल एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ममिता की हत्या गोविंद ने बदला लेने के इरादे से की थी, क्योंकि उसने गोविंद के अवैध संबंधों का खुलासा करने की धमकी दे दी थी।
मेहर के शरीर को टुकड़ों में काटा
लापता होने के 11 दिन बाद 19 अक्टूबर को ममिता के अवशेष मिले। कालाहांडी जिले के महालिंग में सनशाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टेडियम निर्माण स्थल से उसके शरीर की हड्डियों को निकाला गया। उसी स्कूल में ममिता पढ़ाती थीं। वहीं, पुलिस को शव को ठिकाने लगाने में गोविंद के साथियों के शामिल होने का अंदेशा है।
बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने कहा कि 8 अक्टूबर को गोविंद ने ममिता की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव स्कूल के निर्माणाधीन स्टेडियम में ले गया। वहाँ उसने शव को दफनाने से पहले गत्ते और टायर की मदद से जला दिया।
बुधवार को गोविंद को गंडामुंडा की एक अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 5 दिन की पुलिस रिमाँड पर भेज दिया गया। डीआईजी के मुताबिक, “क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी बहुत ही करीब से इस पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही इसकी चार्जशीट दाखिल की जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।”