बड़ी-बडी हस्तियों के सबसे पसंदीदा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। कारण है मंगलसूत्र को सेक्स से कनेक्ट करके बेचने की कोशिश करना। उन्होंने हाल में अपना एक नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया और उसके बाद उसके विज्ञापन की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की।
फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- पेश है एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार, झुमके और सिग्नेट रिंग्स का कलेक्शन।
अब लोगों ने उनका यह पोस्ट देखने के बाद इस ज्वेलरी कलेक्शन पर सवाल नहीं उठाया है बल्कि उन्होंने उसके साथ जो तस्वीरें शेयर की हैं उस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल इन ज्वेलरी के विज्ञापनों में जो मॉडल दिखाई पड़ रही हैं उन्होंने इंटीमेट/सेक्स सीन्स के साथ फोटोशूट करवाया हुआ है। तस्वीरों में मॉडल्स ने ब्रा के साथ मंगलसूत्र पहना है। फोटो ऐसी हैं कि यदि उनके ऊपर सब्यसाची फाइन ज्वेलरी न लिखी तो शायद ही किसी को पता चले कि दिए गए विज्ञापन मंगलसूत्र या ज्वेलरी के हैं।
अब इन्हीं विज्ञापनों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स ने इसे भावना को ठेस पहुँचाने वाला करार दिया है। लोगों का पूछना है कि आखिर प्रचार हो किस बात का रहा है? कोई क्यों इन आभूषणों को पहनेगा, जब मालूम है कि इसे जिसने पहना वो सिर्फ गिरा हुआ लग रहा है। डिजाइनर को सलाह दी जा रही है कि वो लोग अपने अभियानों का ख्याल करें।
Really sabyasachi??
— Kanan Shah (@KananShah_) October 27, 2021
What's wrong with u these days,
Who sell Mangalsutra like this.
If u have guts sell burkha, tabij in this manners??
Stop Hindu discremation #Sabyasachi pic.twitter.com/KL2DiqDIAI
कानन शाह पूछते हैं, “सच में सब्यसाची?? तुम्हारे साथ हुआ क्या है। कौन इस तरह मंगलसूत्र बेचता है। अगर दम है तो बुर्का और ताबीज इस तरह बेचो। हिंदुओं को दुख पहुँचाना बंद करो।”
Mangalsutra looks like this #Sabyasachi
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) October 27, 2021
It's not a random piece of fashion jewellery, it indicates the love and commitment the husband and wife have towards each other. pic.twitter.com/HB3r4Aa4A4
शीतल चोपड़ा पारंपरिक परिधान में तस्वीर साझा करते हुए कहती हैं, “मंगलसूत्र ऐसा दिखता है सब्यसाची। ये कोई फैशन ज्वेलरी नहीं है। यह पति और पत्नी के एक दूसरे के प्रति प्रेम और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
#StopExploitingHinduWomen #Sabyasachi#BoycottSabyasachi
— 𝑺𝒄𝒂𝒓𝒍𝒆𝒕 𝑶𝒘𝒍 (@ScarletOwl7) October 27, 2021
Stop showing us how a woman looks before and after SEX#Mangalsutra & Kamasutra both are different
Mangalsutra is related to religious things & worn only after marriage
While Kamasutra is just about Sex and lust a being has pic.twitter.com/JRPQGIwRs1
एक यूजर इस ब्रांड का बहिष्कार करने की बात करता है। वह कहता है, “ये दिखाना बंद करो कि औरत सेक्स से पहले और सेक्स के बाद कैसी लगती है। मंगलसूत्र और कामसूत्र दोनों अलग हैं। मंगलसूत्र धार्मिक चीज है और इसे सिर्फ शादी के बाद ही पहना जाता है जबकि कामसूत्र सेक्स और वासना के बारे में है।”
#Sabyasachi strange that u have to show a mangalsutra in wt looks like a vulgar,porno pic? U usually use Milky white Kareena for ur designerwear on the ramps, why for this a #duskydame? Any mssg, a mangalsutra is sacred, & u want to mock it,ask #KareenaKhan or #AliaButt to don it pic.twitter.com/pvSWOrDf6r
— Meena Das Narayan (@MeenaDasNarayan) October 27, 2021
पत्रकार मीना दास नारायण ने अपने वेरिफाइड अकऑउंट से कहा, “सब्यसाची, बड़ी अजीब बात है कि आपको मंगलसूत्र ऐसे दिखाना पड़ा जो कि एक अश्लील और पोर्न पिक जैसी लग रही है? तुम हमेशा दूध जैसी करीना को अपने डिजाइनरवियर के लिए इस्तेमाल करते हो, तो इस बार इन्हें क्यों? कोई संदेश कि मंगलसूत्र पवित्र होता है और तुम इसका मखौल उड़ाना चाहते थे लेकिन ये नहीं चाहते थे कि ये काम करीना कपूर और आलिया भट्ट करें।”