Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजआर्यन खान ड्रग्स केस की जाँच करेगी NCB दिल्ली: मुंबई के 6 मामले सौंपने...

आर्यन खान ड्रग्स केस की जाँच करेगी NCB दिल्ली: मुंबई के 6 मामले सौंपने की तैयारी, समीर वानखेड़े हटे

"मुझे जाँच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जाँच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जाँच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच कोऑर्डिनेशन है।"

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आज नया मोड़ सामने आया है। एनसीबी ने मामले की जाँच का नेतृत्व कर रहे जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को जाँच से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगने के बाद से ऐसा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े को हटाए जाने के बाद मामले की जाँच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गई है।

दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, “हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जाँच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं। यह एक प्रशासनिक निर्णय था।”

वहीं समीर वानखेड़ें ने मामले पर बयान देते हुए कहा, “मुझे जाँच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जाँच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जाँच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच कोऑर्डिनेशन है।”

संजय सिंह एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल हैं। इस फैसले के बाद दिल्ली एनसीबी की एक टीम इस कल (6 नवंबर 2021) मुंबई पहुँचेगी और आर्यन खान एवं 5 अन्य मामलों सहित मुंबई क्षेत्र के 6 मामलों को टेकओवर करेगी। एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, “इन संवेदनशील मामलों को शिफ्ट करने के पीछे की वजह केस में तथ्यों और सबूतों को पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होकर देखना है। सेंट्रल यूनिट आर्यन खान जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों को लेकर अनावश्यक विवाद से बचेगी।”

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक कम से कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्रूज ड्रग्स मामले में एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया था और एक हलफनामा दायर किया था कि आर्यन खान को मामले से मुक्त करने के लिए एजेंसी के कुछ अधिकारियों और अन्य द्वारा 25 करोड़ रुपए की जबरन वसूली की बोली लगाई गई थी। आर्यन खान मामले के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े एक व्यक्ति को भी एसआईटी में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसे 28 अगस्त को एनसीबी ने कथित तौर पर 1.3 ग्राम कोकीन रखने के बाद गिरफ्तार किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
- विज्ञापन -