Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाज'ऑपरेशन देवी शक्ति' के तहत 110 अफगान सिखों का भारत आगमन, सिर पर गुरु...

‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के तहत 110 अफगान सिखों का भारत आगमन, सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब लिए आ रहे सिखों का वीडियो आया सामने

इससे पहले जलालाबाद, गजनी और काबुल में फँसे अफगान सिखों ने अक्टूबर के अंत में भारत सरकार और सिख नेताओं से अनुरोध किया था कि उन्हें अफगानिस्तान से निकालने में उनकी मदद करें। इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने अफगान सिखों को रेस्क्यू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की थी और कहा था कि भारत ही उनकी एकमात्र आशा है।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन शुरू होने के बाद से वहाँ फँसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार अभियान चला रही है। ऑपरेशन देवी शक्ति’ (Operation Devi shakti) के तहत भारतीय वायुसेना (Indian air force) और विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान फँसे 110 सिखों को भारत ला रहा है और वे आज (10 दिसंबर) को दिल्ली पहुँचेंगे। अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder singh sirsa) ने विशेष विमान से सिखों के काबुल से नई दिल्ली पहुँचने की जानकारी दी है।

सिरसा के मुताबिक, विशेष विमान से भारत आने वाले अफगानिस्तान के सिखों को फिलहाल गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में ठहराया जाएगा। सिरसा ने युद्धग्रस्त देश से फँसे सिखों को निकालने के लिए पीएम मोदी (PM modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) को धन्यवाद दिया।

वहीं, भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder pal singh bagga) ने भी अफगानिस्तान से भारत लाए गए सिखों को लेकर ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बग्गा ने बताया कि सिखों का यह दल अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब को भी लेकर आया है।

बग्गा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक सिख युवक को अफगानिस्तान से एय़रलिफ्ट करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए देखा जा सकता है। सिरसा ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को एक सूटकेस में रखकर अपने सिर पर लेकर भारत के लिए फ्लाइट में चढ़ते एक सिख और उसके साथियों का वीडियो शेयर किया है।

इससे पहले जलालाबाद, गजनी और काबुल में फँसे अफगान सिखों ने अक्टूबर के अंत में भारत सरकार और सिख नेताओं से अनुरोध किया था कि उन्हें अफगानिस्तान से निकालने में उनकी मदद करें। इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने अफगान सिखों को रेस्क्यू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की थी और कहा था कि भारत ही उनकी एकमात्र आशा है।

अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन हस्तलिखित स्वरूप को सिख भारत लेकर आए थे। खास बात ये थी कि इन सिखों का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री के वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया। भारतीय वायु सेना ने 20 अन्य सिखों सहित अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा को भी बचाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -