Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यस्कूल में दुबली-पतली होने पर उड़ाते थे मजाक, मिस यूनिवर्स के मंच पर 'म्याऊं-म्याऊं'...

स्कूल में दुबली-पतली होने पर उड़ाते थे मजाक, मिस यूनिवर्स के मंच पर ‘म्याऊं-म्याऊं’ करवाया: सुष्मिता-लारा के बाद हरनाज संधू ने मनवाया भारतीय सौंदर्य का लोहा

हरनाज संधू के कारण भारत के हिस्से 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब आया है। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज को अपने नाम किया था।

इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 कार्यक्रम में 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने 70 वें मिस यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले वह मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं। हरनाज से पहले ये खिताब 27 साल पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 21 साल पहले 2000 में लारा दत्ता ने जीता था।

हरनाज के बारे में बता दें कि वह पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की। चंडीगढ़ से ही ग्रैजुएट होने के बाद वह मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं।

कुछ रिपोर्ट्स बताती है कि जब वो स्कूल में थी तब उनका दुबला-पतला होने के कारण मजाक उड़ता था। इस कारण वह डिप्रेशन में भी थी। हालाँकि, परिवार का साथ पाकर वह बुरे अनुभवों से उभर पाईं। बाद में उन्होंने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता। 2018 में उन्हें मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज मिला। 2019 में वह मिस इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल हुईं और टॉप 12 तक अपनी जगह बनाई। 2021 में उन्हें मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब मिला और फिर अब उनके हिस्सा मिस यूनिवर्स का ताज आया है।

इस प्रतियोगिता में संधू ने कहा, “आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। आपका यह जानना कि आप अलग हैं ही आपको सबसे खूबसूरत बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से न करें और अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर निकलों और अपने बारे में बोलो क्योंकि आप ही अपने जीवन के कर्ता हो। आप अपनी आवाज हो। मैंने खुद पर यकीन किया इसलिए आज मैं यहाँ हूँ।”

अपने ट्विटर पर श्री हरमंदिर साहिब की एक वीडियो साझा करके संधू ने भगवान को शुक्रिया अदा किया और बताया कि परिणाम जो भी हो वो खुद को पहले ही यहाँ तक पहुँचने पर विजेता मानती हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के हर क्षण को जिया है। इस कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में संधू ने प्रकृति के बिगड़ते संतुलन पर अपनी निराशा जताई।

इसके अलावा स्टेज पर कुछ ऐसा भी हुआ जिसने तमाम सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया। दरअसल, शो के होस्ट स्टीव हार्ली ने आयोजन में सबके सामने संधू से किसी जानवर की आवाज निकालने के लिए कहा था। उनका कहना था कि उन्होंने ये सुना है कि संधू ऐसी आवाजें निकाल लेती हैं तो वो किसी एक जानवर की आवाज निकालें।

स्टीव की ऐसी डिमांड पर संधू थोड़ा हिचकिचाईं, मगर बाद में उन्होंने बिल्ली की आवाज (म्याऊं-म्याऊं) निकाल दी। जब शो की यह वीडियो क्लिप वायरल होनी शुरू हुई तो लोगों ने इसे वाहियात सवाल और डिमांड बताया। वहीं कुछ ने संधू की कहीं बातों को प्रेरणा बताया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -