राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन का गुस्सा कल एक बार फिर अपने काबू से बाहर हो गया। वह सदन में चीखी-चिल्लाईं और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बुरे दिन का श्राप देती दिखीं। ये पहली दफा नहीं था जब इस तरह जया बच्चन को भड़कते देखा गया हो। बात चाहे सदन की हो या फिर किसी पब्लिक प्लेस की। उन्हें जहाँ गुस्सा आता है वो वहीं अपना आपा खो देती हैं।
जया बच्चन को जगह-जगह आता है गुस्सा
अभी कुछ समय पहले की ही बात है जब बंगाल चुनाव थे और टीएमसी के समर्थन में जया बच्चन मैदान में उतरी थीं। उन्होंने 8 अप्रैल 2021 को शिवपुर और दक्षिण हावड़ा में टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया था। इसी दौरान वह खुली हुड वाली कार में गौतम चौधरी के लिए प्रचार कर रही थीं जब एक कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने आया। लेकिन जया बच्चन कार्यकर्ता की इस हरकत पर इतना भड़क गईं कि उन्होंने उस कार्यकर्ता को धक्का मार दिया।
इससे पहले जया बच्चन को रवि किशन पर भड़की दिखी थीं। जब रवि किशन ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले पर कहा था कि बॉलीवुड ड्रग्स और नशा का अड्डा बनता जा रहा है। इस पर जया बच्चन ने बॉलीवुड का समर्थन करते हुए कहा था जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो। इसके बाद, साल 2019 में हुए हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
इन सबके अलावा एक घटना कुछ साल पुरानी भी है जब जया बच्चन अपने परिवार के साथ पार्टी के लिए जा रही थीं और किसी फोटोग्राफ ने उनकी बहू को आवाज दे दी थी। इस पर जया बच्चन इतना भड़क गई थीं कि उन्होंने फोटोग्राफर को लताड़ लगाई थी और ऐश्वर्या को ‘ऐश्वर्या जी या फिर मिसेज बच्चन’ कहने को कहा था। इतना ही नहीं एक बार एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर मोबाइल से ले ली थी, तब जया बच्चन ने उस फोटोग्राफर को तमीज सीखने की सलाह दी थी और उसकी माफी माँगने पर भी वह शांत नहीं हुई थीं।
क्यों आता जया बच्चन को गुस्सा?
तमाम मीडिया खबरें हैं जो बताती हैं कि जया बच्चन को बहुत गुस्सा आता है। इनके अलावा उनके बच्चे खुद भी इस बात को मानते हैं कि उनकी माँ गुस्सैल स्वभाव की हैं। एक बार कॉफी विथ करण में जया के दोनों बच्चों यानी श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बताया भी था कि उनकी माँ को क्लॉस्टेरोफोबिया नाम की बीमारी है। ये एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसमें इंसान अचानक भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है और गुस्सा करने लगता है।
अभिषेक बच्चन ने इस दौरान माना था कि वह जब अपनी माँ की पैपराजियों पर नाराज होने वाली वीडियोज देखते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा पछतावा होता है। वहीं श्वेता ने अपनी माँ का पक्ष लेते हुए कहा था कि वह परेशान हो जाती हैं जब अपने ईर्द-गिर्द लोगों को देखती हैं। उन्हें यह भी पसंद नहीं आता कि कोई उनकी परमिशन के बिना उनकी तस्वीर ले। अभिषेक-श्वेता ने बताया था कि जया बच्चन को लगता है कि वो सेल्फी में नहीं अच्छी लगती इसलिए उन्हें ये चीज नहीं पसंद कोई उनकी फोटो खींचे।
सपा नेता की करतूतों पर रहती हैं चुप
दिलचस्प बात ये है कि जया बच्चन जिन्हें छोटे-छोटे मुद्दों पर भी इतना भयंकर गुस्सा आता है कि वो किसी को तमीज में रहने की सलाह देती हैं, किसी को धक्का मार देती हैं, उन्हें कभी अपने पार्टी नेताओं पर गुस्सा नहीं आता। वो आज भी उसी पार्टी में बनी हुई हैं जिसके प्रमुख रहे मुलायम सिंह यादव ने रेप जैसी घटना पर लड़कों का पक्ष लेते हुए कहा था कि ऐसी गलती हो जाती है। इतना ही नहीं, रवि किशन को ‘थाली में छेद’ वाला ताना देने वाली जया बच्चन ने कभी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का भी विरोध नहीं किया जिन्होंने जया प्रदा की अंडरवियर पर कमेंट किया था।