देश भर में कोरोना के बढ़ते आँकड़े एक बार फिर से चिंता बढ़ाने वाले हैं। इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) 16 राज्यों में पहुँच चुका है। देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 350 के पार हो गए हैं। ओमिक्रॉन 33 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में भी पहला मामला सामने आ चुका है।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। वहीं शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दिए हैं। नाइट कर्फ्यू के आदेश के तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने धारा 144 की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी खतरे को देखते हुए पीएम मोदी और चुनाव आयोग से आगामी यूपी विधानसभी चुनाव की तारीख 1-2 महीने आगे बढ़ाने की अपील की है।
इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए एमपी नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है। एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। खास बात ये है कि मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है। इसके बावजूद एमपी ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी उपाय लागू किए जाएँगे।
देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6650 नए संक्रमित मिले हैं। हालाँकि यह बीते दिन की तुलना में 11.3 फीसदी कम हैं। जिन पाँच राज्यों में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है उसमें सबसे टॉप पर केरल है। केरल में गुरुवार (23 दिसंबर 2021) को कोविड-19 के कुल 2514 मरीज मिले। इसके बाद महाराष्ट्र में 1179, तमिलनाडु में 607, पश्चिम बंगाल में 516 और कर्नाटक में 299 मरीज सामने आए हैं। देश के पाँच राज्यों में 76.92% नए मामले मिले हैं, इसमें अकेले केरल में 37.8% मरीज मिले हैं।
ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार देर रात COVID19 टास्क फोर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। क्रिसमस और नए साल के दौरान शादी समारोहों, होटलों और रेस्टॉरेंट में भीड़ को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार आज (24 दिसंबर 2021) एक नई गाइडलाइन जारी करेगी। गुरुवार को पीएम मोदी ने इसे लेकर हाई-लेवल मीटिंग की। मीटिंग के बाद बताया गया कि कम टीकाकरण, बढ़ते कोविड मामलों, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की परेशानी से जूझ रहे राज्यों की सहायता के लिए केंद्र अपनी टीमें भेजेगा।