हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) का नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला पहने अजय एकदम अलग अवतार में दिखे थे। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि ये ‘शिवाय 2’ (Shivaay 2) के लिए उनका लुक है। हालाँकि, अजय के इस रूप के पीछे वजह कुछ और थी, जो अब सामने आ चुकी है। बुधवार (12 जनवरी 2022) को उन्होंने सबरीमाला (Sabarimala) स्थित भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) स्वामी मंदिर में पूजा की।
बता दें कि अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करने पहुँचे थे। अभिनेता ने मंदिर के अनुष्ठानों और नियमों का एक महीने तक पालन किया था। काले वस्त्र पहने, सिर पर अरुमुदी केत्तु लिए अभिनेता अन्य श्रद्धालुओं के साथ पैदल मंदिर पहुँचे और दर्शन-पूजा किया। देवस्व बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें शॉल भी भेंट किया। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सबरीमाला की तीर्थयात्रा इंद्रियों की परीक्षा के बारे में है। तीर्थयात्रा के सफल समापन के लिए तीर्थयात्रियों से एक साधारण पवित्र जीवन जीने की उम्मीद की जाती है, जिसे ‘वृथम’ के नाम से जाना जाता है।
ईटाइम्स के अनुसार, “अजय ने एक या दो महीने के लिए कुछ जरूरी अनुष्ठानों का पालन किया। उन्हें काले रंग के कपड़े पहने देखा गया था, उन्होंने तकरीबन एक महीने तक बाल या नाखून नहीं काटे और न ही उन्होंने दाढ़ी बनाई।” हालाँकि, अजय देवगन की तरफ से इस पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। पूजा के बाद अजय देवगन सीधे अपने काम पर लौट आए। उन्हें डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहाँ वो उसी अवतार में दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने पूजा की। अजय नंगे पाव भी थे।
#Kaithi hindi remake starring Ajay Devgan went of gloors yeaterday. Titled #BHOLAA.
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) January 12, 2022
Editor of ‘Tanhaji’ Dharmendra Sharma debut as Director. pic.twitter.com/yOPB77r0bq
गौरतलब है कि अभिनेता ‘कैथी’ (Kaithi) के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। ‘कैथी’ की बात करें तो, ऑरिजिनल वर्जन में अभिनेता कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के हिंदी टाइटल का भी खुलासा किया है जो ‘भोला’ है। फिल्म से जुड़े एक करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया कि ‘भोला’ का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा और राज्य में कोविड की स्थिति को देखते हुए मिनिमम यूनिट सेट होगा।