Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'मैंने देहरादून फूँक दिया': घर से निकला इरफान, गाड़ियों-दुकान में लगाते गया आग; वजह:...

‘मैंने देहरादून फूँक दिया’: घर से निकला इरफान, गाड़ियों-दुकान में लगाते गया आग; वजह: मायके से नहीं आ रही थी बीवी

"मैंने देहरादून फूँक दिया। मेरी पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैंने देहरादून फूँक डाला।"

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ बीबी के मायके से नहीं आने पर एक युवक इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि कई दो पहिया वाहनों में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा सरफिरे युवक ने एक दुकान और ठेले को भी फूँक दिया। 

घटना शनिवार (19 फरवरी 2022) रात की है। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि आगजनी की यह घटना ब्राह्मणवाला और आजाद कॉलोनी में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को इस घटना में किसी गिरोह के शामिल होने का अंदेशा हुआ। लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खँगाले तो सभी घटनाओं में एक ही संदिग्ध दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान इरफान के तौर पर हुई।

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियाँ बेचता है। उसकी बीबी काफी समय पहले मायके चली गई थी। उसके नशे करने की आदत के चलते वह वापस नहीं लौट रही थी। शनिवार रात उसने बीबी से फोन पर बात की। उसने बीबी से कहा अगर वह मायके नहीं लौटी तो वह शहर में आग लगा देगा। फिर भी बीबी ने आने से मना कर दिया।

इसके बाद वह आक्रोशित होकर घर से निकला और इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसे जहाँ भी दुपहिया वाहन एकांत में खड़ा मिला वह उन्हें जलाता चला गया। पुलिस हिरासत में आरोपित ने कहा, “मैंने देहरादून फूँक दिया। मेरी पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैंने देहरादून फूँक डाला।” पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगजनी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार (21 फरवरी 2022) को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले को लेकर लोग आक्रोश में है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -