Thursday, July 17, 2025
Homeदेश-समाज'मैंने देहरादून फूँक दिया': घर से निकला इरफान, गाड़ियों-दुकान में लगाते गया आग; वजह:...

‘मैंने देहरादून फूँक दिया’: घर से निकला इरफान, गाड़ियों-दुकान में लगाते गया आग; वजह: मायके से नहीं आ रही थी बीवी

"मैंने देहरादून फूँक दिया। मेरी पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैंने देहरादून फूँक डाला।"

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ बीबी के मायके से नहीं आने पर एक युवक इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि कई दो पहिया वाहनों में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा सरफिरे युवक ने एक दुकान और ठेले को भी फूँक दिया। 

घटना शनिवार (19 फरवरी 2022) रात की है। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि आगजनी की यह घटना ब्राह्मणवाला और आजाद कॉलोनी में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को इस घटना में किसी गिरोह के शामिल होने का अंदेशा हुआ। लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खँगाले तो सभी घटनाओं में एक ही संदिग्ध दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान इरफान के तौर पर हुई।

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियाँ बेचता है। उसकी बीबी काफी समय पहले मायके चली गई थी। उसके नशे करने की आदत के चलते वह वापस नहीं लौट रही थी। शनिवार रात उसने बीबी से फोन पर बात की। उसने बीबी से कहा अगर वह मायके नहीं लौटी तो वह शहर में आग लगा देगा। फिर भी बीबी ने आने से मना कर दिया।

इसके बाद वह आक्रोशित होकर घर से निकला और इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसे जहाँ भी दुपहिया वाहन एकांत में खड़ा मिला वह उन्हें जलाता चला गया। पुलिस हिरासत में आरोपित ने कहा, “मैंने देहरादून फूँक दिया। मेरी पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैंने देहरादून फूँक डाला।” पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगजनी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार (21 फरवरी 2022) को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले को लेकर लोग आक्रोश में है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ओडिशा में कॉलेज छात्रा के सुसाइड केस में NSUI पर उठी उँगली, दोस्त का दावा- ऑनलाइन बदनामी में जुटा था संगठन: क्राइम ब्रांच को...

ओडिशा में छात्रा की आत्मदाह करने के मामले में ये खुलासा हुआ है कि कॉन्ग्रेस के छात्र शाखा एनएसयूआई ने पीड़िता के खिलाफ ऑनलाइन इमेज खराब करने के लिए अभियान चलाया।

मजहबी कट्टरपंथ से किन्नर भी नहीं महफूज, इस्लाम कबूलने से इनकार करने पर HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया: हिंदू किन्नरों के जबरन धर्मांतरण के 10...

मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू किन्नरों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया गया। इससे अब तक 60 किन्नर HIV संक्रमित हो चुके हैं।
- विज्ञापन -