दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाक़े में मंदिर में तोड़फोड़ मचाने के मामले में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है, उनमें से एक ऐसा आरोपित भी है, जिस पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ़्तार आरोपितों में से मोहम्मद ज़ुबैर और मोहम्मद अनस में से एक ऐसा है, जो पहले भी चोरी-चकारी के आरोप में गिरफ़्तार हो चुका है। ख़बर के अनुसार मंदिर में अब पहले की भाँति पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को किले में तब्दील कर दिया है और सादे ड्रेस में भी निगरानी के लिए जवानों को तैनात किया गया है। गिरफ़्तार आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है।
The two men arrested for vandalizing temple in Delhi have been identified as Mohammed Zubair and Mohammed Anus. Third is a minor in borderline age group. At least one of the two has a criminal record, was arrested for theft etc earlier, police sources say. #HauzQazi
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) July 3, 2019
दरअसल, रविवार (जून 30, 2019) की रात समुदाय विशेष के कुछ लोग घुस आए और उन्होंने तोड़-फोड़ मचाई। उन्होंने भगवान शिव, भगवान गणेश व अन्य देवताओं की प्रतिमाओं को विखंडित कर दिया। यह घटना हौज़ काजी की है। यह घटना का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें देखा जा सकता है कि मंदिर में प्रतिमाओं के आगे लगे ग्लास तक को नहीं बख़्शा गया और उसे भी तोड़ डाला गया। इसके बाद समुदाय के लोगों ने भड़काऊ एवं उत्तेजक नारे लगाए। उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए सड़कों पर भी आतंक पैदा किया।
कल मंगलवार को हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने अमन कमिटी की बैठक बुलाई, जिसमें समाज के कई प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। समुदाय विशेष के प्रतिनिधि ने मंदिर को दोबारा बनवाए जाने की बात कही। हिन्दू समाज के प्रतिनिधि ने पुलिस को सकारात्मक रोल निभाने के लिए धन्यवाद अदा किया। भाजपा नेता विजय गोयल और आम आदमी पार्टी नेता इमरान हुसैन ने भी बैठक में हिस्सा लिया। पुलिस ने बाकियों की भी गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया है।
हालाँकि, दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित हौजकाजी के एक मंदिर में पत्थर बरसाने और तोड़ फोड़ करने वाले समुदाय विशेष के लोगों को आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन का समर्थन होने की बात सामने आई है। एक चश्मदीद ने बताया कि नशे में धुत कुछ दूसरे समुदाय के युवक उनके घर के नीचे इकट्ठा हो गए थे और जब आस-पास के लोगों ने उन्हें मंदिर के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने करीब 400 लोगों को हमला करने के लिए बुला लिया। चश्मदीद का कहना है कि इस दौरान आप विधायक इमरान हुसैन भी वहाँ आए और उन्होंने इस्लामी भीड़ का समर्थन किया।
बच्चा-बच्चा जानता है कि चांदनी चौक से दो बार सांसद रहते हुए हमने किसी धर्म का भेदभाव करे बिना सब के काम किए, पर मुझे दुःख है कि कुछ मुस्लिम लोगों ने दुर्गा माता मंदिर में तोड़फोड़ की, लेकिन इससे ज्यादा दुःख इस बात का है कि केजरीवाल जी अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप बैठ गए।
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) July 2, 2019
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति के कारण इस घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।