उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के दावे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भीड़ नारेबाजी करती नजर आ रही है। वीडियो को डुमरियागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद का बताया जा रहा है। सिद्धार्थनगर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच करवाई जा रही है।
सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए गए
— प्रशासक समिति (@OfficialTeamPs) March 11, 2022
कृप्या वीडियो की उचित जांच कर देशविरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए @Uppolice @dmsid1 @siddharthnagpol pic.twitter.com/XX3abtbShV
11 मर्च (शुक्रवार) को यह वीडियो शेयर करते हुए @OfficialTeamPs हैंडल ने लिखा, “सिद्धार्थनगर डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कृपया वीडियो की उचित जाँच कर देशविरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।”
डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए ! @Uppolice , अगर ये सच है तो कड़ी कारवाई होनी चाहिए ॥
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) March 11, 2022
वही एक अन्य वीडियो के इसी विधानसभा का होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग समाजवादी पार्टी की टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में हारे हुए भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह को माँ की गाली देते हए सुना जा सकता है।
सिद्धार्थ नगर : डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी @raghvendramla और मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को गाली देने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएं @Uppolice @dmsid1 @siddharthnagpol pic.twitter.com/E2n4DVKzAL
— Ashi Kant Agrahari प्रशासक समिति सलाहकार (@AshiAgrahariPs) March 11, 2022
इस घटना में धारा 143 और 188 के तहत FIR दर्ज की गई है। FIR के मुताबिक घटना 10 मार्च (गुरुवार) की रात लगभग 10.35 की है। जहाँ ये नारे लगे वहाँ से थाना महज आधा किलोमीटर दूर था। मामले में शिकायतकर्ता खुद पुलिस ही है। शिकायत के मुताबिक, “कुछ पुलिसकर्मी गश्त करने के दौरान हो रहे शोरगुल को सुन कर डुमरियागंज के सपा कार्यालय पहुँचे। वहाँ उन्होंने देखा कि सड़क पर सपा प्रत्याशी सैयदा खातून एवं लगभग 200-250 समर्थकों के साथ नारेबाजी कर रहीं थीं। इन्हे हटाने की कोशिश की गई और बाद में अतिरिक्त फ़ोर्स भी बुलानी पड़ी। इनका जमावड़ा भी गैरकानूनी था।”
ऑपइंडिया ने इस घटना के बारे में SHO डुमरियागंज से बात की। उन्होंने बताया, “लगभग 200 से 250 लोगों मुकदमा दर्ज करके जाँच की जा रही है। इस मुकदमे में समाजवादी पार्टी की विधायक सैय्यदा खातून भी शामिल हैं। वीडियो के अनुसार पुलिस नारेबाजी करने वालों को चिन्हित कर रही है।” इस मामले की जाँच सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में डुमरियागंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी की सैय्यदा ख़ातून ने 85098 (41.19%) वोटों के साथ जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 771 वोटों से हराया। राघवेंद्र को 84327 (40.82%) वोट प्राप्त हुए थे। साल 2017 में यहाँ से राघवेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी