महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया और संजय राउत के बीच तकरार नई नहीं है। हाल में संजय राउत ने किरीट सोमैया पर 100 करोड़ रुपए के टॉयलेट घोटाले का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया ने बुधवार (18 मई, 2022) को राउत के खिलाफ शिवड़ी सेशन कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है। इस कोर्ट 26 मई को सुनवाई करेगा।
कोर्ट में दायर याचिका में मेधा किरीट सोमैया ने आरोप लगाए हैं कि जिस तरह के आरोप राउत ने लगाए हैं, वो निराधार और अपमानजनक हैं। इसको लेकर सोमैया का कहना है कि संजय राउत ने करीब 4 माह पहले उन पर और उनकी पत्नी पर युवक प्रतिष्ठान के नाम पर 100 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर राउत मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू विभाग में शिकायत भी की थी। हालाँकि, जब इसकी जाँच की गई तो कोई सबूत नहीं मिला।
Defamation Petition 2500031/2022 against Sanjay Raut admitted at Sewree Court. Next hearing 26 may.
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 18, 2022
Somaiya charged Raut allegations of ₹100 crore toilet scam are baseless. Demand action against Raut pic.twitter.com/8s0wLFy69Y
अब बीजेपी नेता का कहना है कि तथ्यहीन आरोप लगाए जाने के कारण उनकी और उनके परिवार को सामाजिक तौर पर काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है, जिसके लिए अब वो राउत के खिलाफ कार्रवाई करेंगें। बुधवार को एडवोकेट विवेकानंद गुप्त की मदद से कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की गई। इस मामले में इंडियन पीनल कोड की धारा 499, 500 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं राउत ने इस मामले पर अब चुप्पी साध ली है।
पहले ही संजय राउत के खिलाफ दर्ज करा चुके हैं केस
गौरतलब है कि इससे पहले 16 मई को ही किरीट सौमैया ने एक वीडियो के जरिए राउत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही थी। इस मामले में 9 मई को ही बीजेपी नेता ने राउत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें मेधा सोमैया ने कहा था कि संजय राउत द्वारा दिया गया बयान न केवल दुर्भावनापूर्ण है और ये चरित्र हनन की कोशिश है।