उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार (10 जून, 2022) को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कई और मास्टरमाइंड हो सकते हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।
Prayagraj violence y’day | Mastermind Javed Ahmed detained, there could be more masterminds…The anti social-elements used minor kids to hurl stones at police & administration. Case registered under 29 crucial sections. Action to be taken under Gangster Act & NSA: Prayagraj SSP pic.twitter.com/XwEOSLPPQ1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
उन्होंने बताया कि कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस-प्रशासन पर पथराव किया। SSP ने बताया कि मामले में 29 अहम धाराओं के तहत केस दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। 70 नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Javed’s daughter who is a student in Delhi is also involved in such activities…If needed, we will contact Delhi Police and send our teams: Prayagraj SSP on action against mastermind Javed Ahmed’s daughter pic.twitter.com/rEbECsxI74
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
जानकारी के मुताबिक, मामले में जावेद अहमद की बेटी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। SSP अजय कुमार ने बताया, “जावेद की बेटी भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल है। वह दिल्ली में छात्रा है। जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें भेजेंगे।” रिपोर्ट के अनुसार जावेद अहमद की बेटी नाम सारा अहमद है। वह जेएनयू में पढ़ती है।
UP | No connection established yet. Names of some people from AIMIM have surfaced, gathering evidence for the same: Prayagraj SSP Ajay Kumar on yesterday’s violence pic.twitter.com/KcfZ5ZQo4b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
घटना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़े लोगों के भी शामिल होने की बातें सामने आ रही है। इस पर SSP का कहना है कि फिलहाल ऐसे किसी कनेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है। आगे की कार्रवाई के लिए सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। वहीं प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार (10 जून, 2022) को जुमे के दिन दंगे भड़क गए। नमाज के बाद मस्जिदों से निकली भीड़ ने जम कर पत्थरबाजी और आगजनी की। आगजनी और पत्थरबाजी के अलावा गोलीबारी भी हुई है। ये घटनाएँ अटाला से शुरू हुईं।
पुलिस ने रोका तो उन पर पत्थर चलाए गए। जब लाठीचार्ज से भी बात नहीं बनी तो पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। आईजी राकेश सिंह समेत 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए। RPF के कई जवान भी जख्मी हुए हैं। कई घंटे तक ये पत्थरबाजी चलती रही। इस दौरान छतों से भी पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक सफाई के दौरान 25 ट्रक पत्थर उठाए गए। इसमें पत्थर और ईंट के अलावा और भी कचरा शामिल था। इसे उठाने के लिए जेसीबी मशीन और 50 सफाई कर्मचारियों की टीम लगानी पड़ी।