Thursday, October 31, 2024
Homeदेश-समाजकमिश्नर के मॉर्निंग वॉक के लिए ब्लॉक हो जाती थी सड़क, ट्रैफिक भी डायवर्ट:...

कमिश्नर के मॉर्निंग वॉक के लिए ब्लॉक हो जाती थी सड़क, ट्रैफिक भी डायवर्ट: स्कूली बच्चों को परेशानी, ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी

ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया और स्कूली बच्चों को जबरन उल्टी दिशा वाली बसों में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया। सड़क के बीचों बीच एक लाल रंग का बैरिकेड्स भी रखा गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में कुत्ते को टहलाने के लिए स्टेडियम को खाली करवाने वाले मामले के बाद अब केरल से एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के द्वारा मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रैफिक रोके जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

केरल के कोच्चि में एक सड़क के एक हिस्से को प्रशासन ही अवरुद्ध कर रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब पुलिसकर्मी मॉर्निंग वॉक पर गए तो क्वीन्स वॉकवे के बगल की सड़क मोटर वाहनों के लिए बंद थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोच्चि में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ ट्रैफिक वेस्ट विनोद पिल्लई रोज सुबह क्वीन्स वॉकवे पर जाते हैं। ऐसे में लोगों का आरोप है कि वाकवे के बगल की सड़को गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया जाता है। कहा जा रहा है कि इस सड़क को रविवार को सुबह 6-7 बजे के दौरान बंद कर दिया जाता है, ताकि युवा साइकिल चलाने और स्केटिंग करने की प्रैक्टिस कर सकें। हालाँकि, आरोप यह भी हैं कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने अपनी सुबह की सैर करने के लिए पूरे सप्ताह के लिए सड़क को ब्लॉक कर दिया।

बहरहाल मामला सामने आने के बाद इस पर अधिकारियों का कहना है कि कोच्चि में क्वीन्स वॉकवे सुबह-सुबह टहलने वाले और जॉगिंग करने वालों का पसंदीदा मार्ग है और उनकी सुरक्षा को देखते हुए आमतौर पर बैरिकेड्स लगाए जाते हैं। जबकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सड़क बीते तीन दिनों से बंद पड़ी है और इस कारण आवागमन काफी दिक्कतभरा हो गया है।

पुलिस के द्वारा सड़क पर लगाया गया बैरिकेड (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबिक, ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है और स्कूली बच्चों को जबरन उल्टी दिशा वाली बसों में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया। सड़क के बीचों बीच एक लाल रंग का बैरिकेड्स भी रखा गया है।

बच्चों को उल्टी दिशा में लौटना पड़ा (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

दिल्ली में कुत्ते के लिए स्टेडियम को कराया था खाली

इसी तरह की घटना देश की राजधानी दिल्ली में भी सामने आई थी। घटना दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम की थी। जिसमें दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार पर ये आरोप लगा था कि स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए आने वाले एथिलीटों और कोचों को शाम सात बजे से पहले ही स्टेडियम छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता था। ताकि आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते को स्टेडियम में टहला सकें। इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में इसकी चर्चा हुई थी।

इस घटना के बाद एक्शन लेते हुए गृह मंत्रालय ने आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया था। जबकि, उनकी IAS पत्नी रिंकू दुग्गा (Rinku Dugga) का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के कोर्ट ने लगाया गूगल पर 36 जीरो वाले आँकड़े का जुर्माना, दुनिया की जीडीपी से भी बड़ी है ये धनराशि: न्यूज रोकने...

रूस की एक अदालत ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर 2.5 अंडसिलियन रूबल या लगभग 25 डेसिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है।

‘धर्म की हो पुनर्स्थापना’ : पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन भावुक हुए पवन कल्याण, पड़ोसी मुल्क में रह रहे हिंदुओं को दी दीवाली की...

पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन पवन कल्याण ने पड़ोसी मुल्कों में रह रहे हिंदुओं को दीवाली की शुमकामना दी और उनकी सुरक्षा की कामना की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -