कन्हैया लाल की बर्बर हत्या के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद से हुई पूछताछ से पता चला है कि कन्हैया लाल को घर में घुसकर मारने का प्लान बनाया गया था। लेकिन पता नहीं मिलने के कारण दुकान में उनकी हत्या की गई। इतना ही नहीं उन्हें गोली नहीं मारने के ऑर्डर थे। कहा गया था कि गला काटकर उसका वीडियो बनाना है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैया लाल का गला काट डाला गया था।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद लगातार कन्हैया लाल को मारने की प्लानिंग कर रहे थे। पहले घर में घुसकर हमले की योजना बनाई गई, क्योंकि धमकियों के कारण उन्होंने कुछ दिन दुकान बंद रखी थी। लेकिन हत्यारों को उनके घर का पता नहीं चल पाया। साथ ही उन्हें दुकान पर हमला करना आसान लगा। लिहाजा वे इसी प्लान पर काम करने लगे और हत्या से पहले दुकान की रेकी की गई।
वहीं दैनिक भास्कर ने राजस्थान पुलिस की SIT के हवाले से बताया है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कई लोग टारगेट पर थे। इसमें कई लोग शामिल थे। रियाज और गौस को आदेश दिया गया था कि गला काटकर उसका वीडियो बनाना है ताकि दहशत कायम की जा सके। यही कारण है कि दोनों ने ऐसे हथियार तैयार किए जिससे गर्दन आसानी से धड़ से अलग किया जा सके। हालाँकि दोनों को आदेश कौन दे रहा था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
इस बीच कन्हैया लाल की हत्या के मामले में 2 और गिरफ्तारी हुई है। इनके नाम मोहसिन और आसिफ हैं। इनपर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। दोनों की गिरफ्तारी 1 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को हुई।
#UdipurMurderCase के दो और आरोपी गिरफ़्तार, मोहसिन और आसिफ़ पर हत्या की साज़िश का आरोप #KanhaiyaLalCase #JusticeForKanhaiya #KanhaiyaLal @ritikasinghs pic.twitter.com/mCncwcmnGQ
— News18 India (@News18India) July 1, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैयालाल की हत्या न सिर्फ एक बड़ी साजिश थी, बल्कि उसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क भी था। माना जा रहा है कि कुछ और गिरफ्त्तारियाँ हो सकती हैं। पुलिस ने अब इस मामले में दर्ज FIR में अन्य धाराओं के साथ साजिश की धारा 120-B के साथ 307 और 326 IPC भी जोड़ दिया है। इससे पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में में पोस्ट करने वाले उदयपुर के ही कारोबारी नितिन जैन को धमकी देने के मामले में बावला नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया था।