केरल के थ्रिसुर में रामकथा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे डीजीपी (निलंबित) जैकब थॉमस ने गुरुवार (अगस्त 1, 2019) को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यही वो समय है, जब हमें उससे भी अधिक तीव्रता से जय श्री राम का जप करना है, जितनी तीव्रता से हम अभी तक करते आए हैं।
उनके मुताबिक इन दिनों दानवी ताकतें बहुत ज्यादा हो गई हैं, इसलिए हमें जय श्री राम का नारा लगाने की और ज्यादा जरूरत है। उन्होंने इस मौके पर बातचीत के दौरान राम भगवान को सच्चाई, नैतिकता और न्याय का प्रतीक बताया।
‘Jai Shri Ram’ should be chanted more: Kerala top cop. Incidents like killing of a tribal youth Madhu at Attapadi and and a Cong activist at Chavakad indicates the need to uphold values Lord Shri Ram, said Jacob Thomas. https://t.co/BypgJnZRc2 via @timesofindia
— All Hindus With Ayappa (@ChocolateLavaC1) August 2, 2019
उन्होंने केरल के अट्टापदी इलाके में एक आदिवासी युवक मधु और पलक्कड़ जिले में राजनीति से जुड़े एक कार्यकर्ता की मौत का हवाला देते हुए कहा,”आज उन मूल्यों को अपनाने और बढ़ाने की जरूरत है, जिनका प्रतिनिधित्व राम किया करते थे।”
निलंबित डीजीपी ने इस इस दौरान लोगों को जय श्री राम बोलने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा देश नहीं बन सकते, जहाँ जय श्री राम का नारा लगाने पर पाबंदी हो। यह वो समय है, जब हमें जय श्री राम का नारा लगाने की और ज्यादा जरूरत है।” इस दौरान थॉमस ने अपनी बात को ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ खत्म किया।
#jaishreeram
— T Raghavan (@NewsRaghav) August 2, 2019
Kerala DGP-under-suspension Jacob Thomas defends chanting of lord RAMA says “We cannot become a country where the chanting of Jai Sri Ram is proscribed. It’s high time that we had more chants of Jai Sri Ram.He said this in a Ramayana fest in Thrissur.@indiatvnews pic.twitter.com/YTi4C4SKjr
गौरतलब है कि साल 2017 में जैकब थॉमस द्वारा ओखी चक्रवात पर सवाल उठाए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। उन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के भी आरोप लगाए गए थे। जबकि अपने सस्पेंशन पर थॉमस का कहना था कि ये ऑल इंडिया सर्विस रूल्स के नियमों के ख़िलाफ़ है। उन्होंने इसके खिलाफ याचिका भी दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कैट की बेंच ने 29 जुलाई 2019 को केरल सरकार को निर्देश दिए कि जैकब थॉमस को डीजीपी के बराबर रैंक पर नियुक्ति दी जाए।
केरल: विजयन सरकार को झटका, बहाल होंगे डीजीपी जैकब थॉमसhttps://t.co/AlWE9RUxHn via @NavbharatTimes pic.twitter.com/npbkvJ0iut
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 29, 2019