कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ (Rashtrapatni comment)) शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले विवाद पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कॉन्ग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने और अपनी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भेजा है। इस मामले में 3 अगस्त को सुबह 11:30 बजे सुनवाई की जाएगी।
“Rashtrapatni” controversy | National Commission for Women (NCW) sends a notice to Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury to appear before it in person and to tender a written explanation for his remarks. The hearing is scheduled for August 3rd, at 11:30 AM.
— ANI (@ANI) July 28, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) और 12 राज्य महिला आयोगों ने गुरुवार (28 जुलाई, 2022) को कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने पर उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी बेहद अपमानजनक और सेक्सिस्ट है।
NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने ट्विटर पर कहा, “राष्ट्रीय महिला आयोग और विशाखापत्तनम की बैठक में मौजूद 12 राज्य महिला आयोग की महिलाओं ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा भारत की राष्ट्रपति के लिए की गई अपमानजनक और सेक्सिस्ट टिप्पणी की निंदा की है। राष्ट्रीय महिला आयोग उन्हें समन भेज रहा है।” उन्होंने कहा कि 12 राज्य महिला आयोग में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के आयोग शामिल हैं। शर्मा ने अपने पोस्ट के साथ एक संयुक्त बयान को भी टैग किया है।
इसमें लिखा है, “राष्ट्रीय महिला आयोग और सभी राज्य महिला आयोग अधीर रंजन चौधरी की कड़ी निंदा करते हैं, उन्होंने भारत की माननीय राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहा है। उनके शब्द बेहद अपमानजनक और सेक्सिस्ट हैं।” बयान में यह भी कहा गया है, “हम सही सोच रखने वाले लोगों से उनके अपमानजनक शब्दों की कड़ी से कड़ी निंदा करने का आह्वान करते हैं।”
National Commission for women @ncwIndia and all the State Commissions for women who were present in quarterly meeting at Visakhapatnam today condemned the derogatory and sexist remark made by @adhirrcinc against Honorable President of India. @ncwIndia is sending him summons. pic.twitter.com/sM2U1uiN2N
— Rekha Sharma (@sharmarekha) July 28, 2022
बता दें कि कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने आज लोकसभा में जोरदार तरीके से विरोध किया। बीजेपी ने कहा कि कॉन्ग्रेस आदिवासी और गरीब, महिला विरोधी है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे देश का अपमान बताया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ है तभी से द्रौपदी मुर्मू कॉन्ग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार हो रही हैं। राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद भी उनके खिलाफ हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ये थे अधीर रंजन चौधरी के बेतुके बोल
संसद भवन परिसर में कॉन्ग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था, तभी पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया। एक पत्रकार ने पूछा था कि कल आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, जाने नहीं दिया गया। इसके जवाब में कॉन्ग्रेस नेता ने कहा कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान की राष्ट्रपति सबके लिए है। हिंदुस्तान की ‘राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए है। हमारे लिए क्यों नहीं। अब इसी को लेकर भाजपा अब हमलावर है।