Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजजैश से मिला नूपुर शर्मा के कत्ल का फरमान, पाकिस्तानी सरगना सैफुल्लाह के संपर्क...

जैश से मिला नूपुर शर्मा के कत्ल का फरमान, पाकिस्तानी सरगना सैफुल्लाह के संपर्क में था यूपी से गिरफ्तार नदीम: खड़ा करना चाहता था नया तालिबान

पाकिस्तान से उसे 70 पेज की बुकलेट भी आई थी, जिसे पढ़ कर वो बम बनाना सीख गया था। यह बुकलेट PDF फॉर्मेट में थी। नदीम के टेलीग्राम में पुलिस को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया तक के लोग जुड़े मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 12 अगस्त, 2022 (शुक्रवार) को गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम के पाकिस्तानी कनेक्शन का पता चला है। बताया जा रहा है कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर सैफुल्लाह के संपर्क में था जहाँ से उसे नूपुर शर्मा को कत्ल करने का फरमान मिला था। सैफुल्लाह से सम्पर्क करने के लिए नदीम के द्वारा फर्जी ID बनाने का भी दावा किया जा रहा है। वह साल 2018 से ही ‘जैश ए मोहम्मद’ से जुड़ा बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एन्ड आर्डर) IPS प्रशांत कुमार ने बताया, “नदीम सोशल मीडिया के तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा था। वह आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। साल 2018 में नदीम का सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय पाकिस्तानी आतंकी हकीमुल्लाह से हुआ था। बाद में हकीमुल्लाह ने नदीम का परिचय सैफुल्लाह से करवाया। इसके बाद सैफुल्लाह ने नदीम का परिचय पाकिस्तान, बांग्लादेश और अरब के कई कट्टरपंथी तत्वों से करवाया।”

13 अगस्त 2022 (शनिवार) को पुलिस अधिकारी प्रशांत के दिए बयान के मुताबिक, “नदीम ने न सिर्फ फर्जी सोशल मीडिया हैंडल बल्कि फेक जी मेल की ID, वर्चुअल ID और टेलीग्राम ID भी बनाई थी। ये सब उसने पाकिस्तान भेजा था। पाकिस्तान से नदीम को लोन वुल्फ अटैक (अकेले हमला करने) की ट्रेनिंग भी मिली थी। बाद में नदीम को उसके टारगेट भी दिए गए थे।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नदीम को पाकिस्तान से जिहादी साहित्य उपलब्ध करवाया गया था। इसे पढ़ कर नदीम आतंकी बन गया। नदीम ने जिहाद के लिए अफगानिस्तान जाने का भी मन बनाया था। पाकिस्तान से उसे 70 पेज की बुकलेट भी आई थी, जिसे पढ़ कर वो बम बनाना सीख गया था। यह बुकलेट PDF फॉर्मेट में थी। नदीम के टेलीग्राम में पुलिस को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया तक के लोग जुड़े मिले हैं। पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्लाह से बात करने के लिए नदीम कोडवर्ड का प्रयोग करता था जिसे पुलिस द्वारा डिकोड करने के प्रयास भी चल रहे हैं।

सैफुल्लाह ने नदीम को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ISI के एजेंट बनाने और ‘तहरीक ए तालिबान’ नाम का संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसे पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े वाले कश्मीर (POK) में हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने के भी निर्देश मिले थे। फेसबुक के मैसेंजर पर उसको ऐसी वीडियो क्लिप्स भेजी जाती थी, जिसमें युवाओं को जिहाद के लिए उकसाया जाता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -