कनाडा में 13 जगहों से सड़क पर चलते लोगों पर मास स्टैबिंग यानी कि चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में 10 लोगों की मौत जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने 2 संदिग्धों की तस्वीर दिखाकर अलर्ट जारी कर दिया है। ये दोनों काले रंग की गाड़ी में बैठकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर में ‘सिविल इमरजेंसी’ भी लागू कर दी गई है।
DEVELOPING: Police in the Canadian province of Saskatchewan say two suspects are on the run after 10 people were killed and 15 were injured in stabbings at 13 different locations. https://t.co/2jWt1ZB9XF
— ABC News (@ABC) September 4, 2022
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की असिस्टेंट कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर ने इस घटना को हाल के वर्षों की बड़ी घटनाओं में से एक बताया है। ब्लैकमोर के मुताबिक उन लोगों के पास घटना की सूचना सबसे पहले (स्थानीय समयानुसार) सुबह 5:40 पर आई थी। इसके बाद पता चला कि इन्होंने सस्काचुवान में भी कम से कम 13 लोगों को अपना निशाना बनाया।
संदिग्धों की लोकेशन का नहीं चल पाया है पता
पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक संदिग्धों के नाम डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन हैं। ये दोनों निसान रोग गाड़ी में बैठ इधर-उधर घूमकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इनका कुछ पता नहीं है कि आखिर वो अभी कहाँ है।
असिस्टेंट कमिश्नर बोलीं कि घटना देख ऐसा लगता है कि कइयों को संदिग्ध अपना निशाना बना चुके हैं और कइयों को और बनाएँगे। इन्हें पकड़े बिना इनके मकसद को बता पाना सच में मुश्किल है। अल्बर्टा और मनिटोबा के प्रांत की पुलिसें अपने काम पर लगी हैं। पर उनकी लोकेशन का अभी पता नहीं चल सका है। इसके अलावा डेमियन और माइल्स के रिश्तेदारों का पता लगाना भी अभी संभव नहीं हो पा रहा है और इनका आपस में क्या संबंध है ये भी नहीं पता चल सका है।
सुरागों से दूर पुलिस ने अभी केवल स्थानीयों को घर में रहने की सलाह दी है। हालाँकि सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि इन दोनों संदिग्धों को रेगिना में देखा गया है। इस बीच कमिश्नर ब्लैकमोर ने आरोपितों को संदेश जारी कर कहा है, “डेमियन और माइल्स अगर हमारी बात सुन रहे हैं तो उनसे कहा जाता है कि वो फौरन खुद को पुलिस के हवाले कर दें।”
Mass stabbing in Saskatchewan. Largest killing in history. Dudes seen in Regina. Our phone been going off with alerts all day. pic.twitter.com/LmqNbwBNyg
— Dave the realist 🇩🇪 (@bigdave2022) September 4, 2022
बता दें कि सड़क चलते लोगों पर इस तरह हमला कनाडा में पहली बार नहीं है। 2 साल पहले यहाँ एक मास शूटिंग की घटना हुई थी। तब नोवा स्कोटिया के एक व्यक्ति ने 14 घंटों में घूम घूमकर लोगों को मारा था।
कनाडा PM ने जताया दुख
इस बार भी दो दर्जन लोग निशाना बनाए जा चुके हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसे भयावह और दिल तोड़ने वाली घटना कहा है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की और आ बताया कि वह हालातों पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अपने प्रयास कर रही हैं।
We are closely monitoring the situation, and urge everyone to follow updates from local authorities. Thank you to all the brave first responders for their efforts on the ground.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 4, 2022