Monday, October 7, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकनाडा में 13 जगहों पर चाकू से हमला, 10 की मौत-15 घायल: सड़कों पर...

कनाडा में 13 जगहों पर चाकू से हमला, 10 की मौत-15 घायल: सड़कों पर घूम रहे 2 संदिग्ध, पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने को बोला

चाकू से हमला करने वाले संदिग्धों के नाम डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन हैं। ये दोनों निसान रोग गाड़ी में बैठ इधर-उधर घूमकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। अभी इनका कुछ पता नहीं है कि आखिर वो अभी कहाँ है।

कनाडा में 13 जगहों से सड़क पर चलते लोगों पर मास स्टैबिंग यानी कि चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में 10 लोगों की मौत जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने 2 संदिग्धों की तस्वीर दिखाकर अलर्ट जारी कर दिया है। ये दोनों काले रंग की गाड़ी में बैठकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर में ‘सिविल इमरजेंसी’ भी लागू कर दी गई है।

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की असिस्‍टेंट कमिश्‍नर रोंडा ब्‍लैकमोर ने इस घटना को हाल के वर्षों की बड़ी घटनाओं में से एक बताया है। ब्लैकमोर के मुताबिक उन लोगों के पास घटना की सूचना सबसे पहले (स्थानीय समयानुसार) सुबह 5:40 पर आई थी। इसके बाद पता चला कि इन्होंने सस्‍काचुवान में भी कम से कम 13 लोगों को अपना निशाना बनाया।

संदिग्धों की लोकेशन का नहीं चल पाया है पता

पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक संदिग्धों के नाम डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन हैं। ये दोनों निसान रोग गाड़ी में बैठ इधर-उधर घूमकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इनका कुछ पता नहीं है कि आखिर वो अभी कहाँ है।

असिस्टेंट कमिश्नर बोलीं कि घटना देख ऐसा लगता है कि कइयों को संदिग्ध अपना निशाना बना चुके हैं और कइयों को और बनाएँगे। इन्हें पकड़े बिना इनके मकसद को बता पाना सच में मुश्किल है। अल्बर्टा और मनिटोबा के प्रांत की पुलिसें अपने काम पर लगी हैं। पर उनकी लोकेशन का अभी पता नहीं चल सका है। इसके अलावा डेमियन और माइल्स के रिश्तेदारों का पता लगाना भी अभी संभव नहीं हो पा रहा है और इनका आपस में क्या संबंध है ये भी नहीं पता चल सका है।

सुरागों से दूर पुलिस ने अभी केवल स्थानीयों को घर में रहने की सलाह दी है। हालाँकि सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि इन दोनों संदिग्धों को रेगिना में देखा गया है। इस बीच कमिश्नर ब्लैकमोर ने आरोपितों को संदेश जारी कर कहा है, “डेमियन और माइल्स अगर हमारी बात सुन रहे हैं तो उनसे कहा जाता है कि वो फौरन खुद को पुलिस के हवाले कर दें।”

बता दें कि सड़क चलते लोगों पर इस तरह हमला कनाडा में पहली बार नहीं है। 2 साल पहले यहाँ एक मास शूटिंग की घटना हुई थी। तब नोवा स्कोटिया के एक व्यक्ति ने 14 घंटों में घूम घूमकर लोगों को मारा था।

कनाडा PM ने जताया दुख

इस बार भी दो दर्जन लोग निशाना बनाए जा चुके हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसे भयावह और दिल तोड़ने वाली घटना कहा है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की और आ बताया कि वह हालातों पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अपने प्रयास कर रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा...

कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकी मौत हो गई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

दिल्ली में लैंड करते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने टेके घुटने, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत को हो खतरा: कर्ज के लिए...

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -