Saturday, September 28, 2024
Homeदेश-समाजगोलीकांड से थर्राया बेगूसराय, बाइक सवारों ने 40 km में 11 को बनाया शिकार:...

गोलीकांड से थर्राया बेगूसराय, बाइक सवारों ने 40 km में 11 को बनाया शिकार: राह चलते लोगों पर बरसाई गोलियाँ, बिहार में लौटा जंगलराज

इस मामले में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने इस घटना को बिहार का दुर्भाग्य बताया है। उन्होंने कहा, "बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।"

बिहार में अपराध पहले ही चरम पर है और अब बेगूसराय में मंगलवार (13 सितंबर 2022) को हुए गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। यह गोलीकांड में बाइक सवार दो बदमाशों ने 40 किलोमीटर के दायरे में 11 लोगों को गोली मारी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है। पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है और दोनों बदमाशों को साइको बता रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने बेगूसराय के आधे दर्जन इलाकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस पूरी घटना में घायल हुए सभी लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि चंदन कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि इन दोनों साइको शूटर्स ने राह चलते लोगों को गोली मारी है। इनमें मल्हीपुर में 2 लोगों को, बरौनी थर्मल चौक के पास 3 लोगों को, बरौनी में 2 लोगों को, तेघड़ा में 2 और बछवाड़ा में भी 2 लोगों को गोली लगी है।

बाइक सवार दोनों बदमाशों के बारे में अब तक कोई भी सूचना सामने नहीं आयी है। फिलहाल, पुलिस फायरिंग के कारणों के बारे में जाँच पड़ताल करने में जुटी हुई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए बाइक सवार बदमाशों की तलाश भी जारी है।

वहीं, इस मामले में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने इस घटना को बिहार का दुर्भाग्य बताया है। उन्होंने कहा, “बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूँ, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे, वहाँ के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे।”

गोलीकांड में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है, मोटरसाइकिल में सवार दो लोग लोगों को गोली मार रहे हैं। दोनों साइको किलर प्रतीत हो रहे हैं। सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -