Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजरेड के दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह के रिश्तेदारों ने ACP पर किया हमला: FIR...

रेड के दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह के रिश्तेदारों ने ACP पर किया हमला: FIR के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई, कुल ₹24 लाख और दो अवैध हथियार जब्त

बता दें कि 12 सितंबर 2022 को अमानतुल्ला खान के पर्सनल असिस्टेंट (PA) को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसकी पहचान, दिल्ली के शाहीन बाग स्थित अबुल फजल एन्क्लेव निवासी नोमान अहमद के रूप में हुई थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) ने शुक्रवार (16 सितंबर 2022) को आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी उनके घर समेत कई जगहों पर छापेमारी के बाद हुई। छापेमारी के दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबियों के घर से 2 अवैध पिस्टल और 24 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

जिस समय विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया जा रहा था, उस समय ACB की टीम के साथ मौजूद पुलिस टीम पर हमला किया गया। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। हमला करने वालों में अमानतुल्लाह के करीबी और रिश्तेदार शामिल हैं।

इस संबंध में दक्षिण-पूर्व जिले में ACB ने तीन एफआईआर दर्ज करवाईं हैं। इसमें अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में 2 प्राथमिकी है। तीसरी एफआईआर अमानतुल्ला खान के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट के संबंध में है।

जिन लोगों ने ACP और पुलिस टीम के साथ मारपीट की, उन लोगों की की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ अलग से सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट करने और सुबूत मिटाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। इन लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, ACB का लॉकअप नहीं होने के कारण अमानतुल्लाह को सिविल लाइन के लॉकअप में रखा गया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छापेमारी में आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रेसिडेंट और अमानतुल्लाह के करीबी कौशर इमाम सिद्दिकी के यहाँ से भी 12 लाख रुपए नकद, एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

वहीं, अमानतुल्लाह खान के एक और करीबी हामिद अली खान के पास से एक बिना लाइसेंस वाली बेरेटा पिस्टल और 12 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इस तरह कुल 24 लाख नकद और 2 पिस्टल सहित कई कारतूस बरामद किए गए।

अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों को नियमों के विरुद्ध भर्ती किया। इतना ही नहीं, दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर भी दिया। इसके अलावा, बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया। इनमें सरकार द्वारा दिया गया अनुदान भी शामिल है।

बता दें कि 12 सितंबर 2022 को अमानतुल्ला खान के पर्सनल असिस्टेंट (PA) को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसकी पहचान, दिल्ली के शाहीन बाग स्थित अबुल फजल एन्क्लेव निवासी नोमान अहमद के रूप में हुई थी।

नोमान अहमद दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुँचा था। इस दौरान, जब सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारियों ने उसके सामान की जाँच की तो उन्हें 7.65 मिमी का एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ के दौरान ही नोमान ने बताया था कि वह दिल्ली के विधायक अमानतुल्ला खान का पर्सनल असिस्टेंट है। साथ ही, दावा किया था कि उसके जिस बैग से कारतूस बरामद हुआ है वह अमानतुल्लाह के ‘पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर’ का है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -