आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर आलम सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान उसके घर से हथियार और कैश बरामद किए गए थे। कौसर आलम सिद्दीकी को बुधवार (21 सितंबर, 2022) को दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया। कहा जाता है कि कौसर सिद्दीकी को AAP विधायक का ‘बैग मैन’ भी कहा जाता है। विधायक से पूछताछ के दौरान उसका नाम सामने आया था।
‘बैग मैन’ का मतलब ये हुआ कि अमानतुल्लाह खान के लिए गलत तरीकों से रुपए इकट्ठे करने का काम उसे ही सौंपा गया था। दोनों के बीच गहरे सम्बन्ध थे और उनमें परस्पर लेनदेन चलता रहता था। 12 लाख रुपए कैश, एक अवैध हथियार और कारतूस के अलावा उसके घर से एक लाल डायरी भी मिली थी, जिसमें करोड़ों के लेनदेन के हिसाब मौजूद हैं। ये भी सामने आया है कि पैसे गुजरात और यूपी-बिहार भी भेजे गए हैं।
साथ ही सऊदी अरब और दुबई से भी पैसे आने का जिक्र इस डायरी में है। हवाला डीलर के रूप में काम करने वाला कौसर आलम सिद्दीकी की लास्ट लोकेशन पुलिस को तेलंगाना में मिली थी, जिसके बाद एक टीम वहाँ के लिए निकल गई थी। अमानतुल्लाह खान के एक और करीबी हामिद अली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में गड़बड़ी के अलावा घोटालों की भी जाँच की जा रही है। अमानतुल्लाह पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
#Delhi: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का करीबी गिरफ्तार, कौशर आलम सिद्दीकी गिरफ्तार, तेलंगाना से पकड़ा गया इमाम कौशर सिद्दीकी@KhanAmanatullah @AamAadmiParty
— First India News (@1stIndiaNews) September 21, 2022
यह पता चला था कि विधायक की पत्नी मरियम के घर में भी कैश और अवैध हथियार रखे हुए हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने मरियम के घर में भी छापेमारी की थी। इस छापेमारी में मरियम के घर से एसीबी को कुछ खास हासिल नहीं हुआ था। लेकिन, जब एसीबी की टीम ने मरियम के फोन की तलाशी ली तो फोन गैलरी में नोटों की गड्डी और एक पिस्टल की फोटो मिली। जिस बेड पर रखकर नोटों की गड्डियों और पिस्टल की फोटो ली गई थी, उस चादर को भी रिकवर कर लिया है।