अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा घटना न्यूयॉर्क की है। यहाँ एक भारतीय-अमेरिकी उबर ईट्स डिलीवरी ब्वॉय (Indian-American Food Delivery Boy) पर धारदार हथियार से कई बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, डिलीवरी ब्वॉय का नाम भरतभाई पटेल (Bharatbhai Patel) है। अपराधी ने न्यूयॉर्क के लोअर ईस्ट साइड में उन पर बेरहमी से कई बार चाकू से वार किया। यह घटना 27 सितंबर की है। आरोपित शॉन कूपर उर्फ सुपर पर्प (Super Perp) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
36 वर्षीय उबर ईट्स डिलीवरी ब्वॉय ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि हमलावर ने बिना कुछ कहे उसे चाकू मार दिया। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बताया जा रहा है कि 47 वर्षीय आरोपित शॉन कूपर पेशेवर अपराधी है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Indian-American Food Delivery Agent Stabbed In New York. Incident Raises Hate Crime Concerns.#TNDIGITALVIDEOS pic.twitter.com/LukAj0l8P9
— TIMES NOW (@TimesNow) September 29, 2022
अपने घावों की ओर इशारा करते हुए पटेल ने बताया, “उसने मुझ पर चाकू से कई जगह वार किए। उस वक्त मैं डिलीवरी करने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। शायद उसे मेरी बाइक या कुछ और चाहिए होगा, लेकिन उस आदमी ने मुझसे कुछ भी नहीं पूछा। तड़के तीन बजे मुझ पर हमला किया गया। उस दौरान आसपास मैंने करीब तीन लोगों को देखा था, लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं। मैंने खुद 911 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया।”
पटेल ने कहा कि अपराधी शायद नशे में था। हमलावर के अलावा उस जगह पर जो तीन लोग थे और वे शराब पी रहे थे। एक महिला भी थी। पुलिस के हवाले से द न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया है कि पटेल एक 6 वर्षीय बेटे के पिता हैं। वह क्वींस में रहते हैं।
‘आई हेट इंडियंस…’
बता दें कि इससे पहले अगस्त 2022 में अमेरिका में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया था। यह घटना टेक्सास के डेल्लास शहर के प्लानो की थी। डिनर के लिए एक होटल में आईं चार भारतीय-अमेरिकी महिलाएँ आपस में भारतीय लहजे (Accent) में बात कर रही थीं। यह देख एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला ने उन पर नस्लीय टिप्पणियाँ और मारपीट की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मेक्सिकन-अमेरिकन महिला भारतीय मूल की महिलाओं को गालियाँ दे रही थी और उन्हें भारत वापस जाने के लिए कह रही था। आरोपित महिला ने एक भारतीय महिला को थप्पड़ भी मारा। इसके अलावा उसने ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ के नारे भी लगाए।