Monday, September 9, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'आई हेट इंडियंस... हर तरफ तुम नजर आते हो': अमेरिका में भारतीय महिलाओं के...

‘आई हेट इंडियंस… हर तरफ तुम नजर आते हो’: अमेरिका में भारतीय महिलाओं के साथ गाली-गलौच, थप्पड़ मारा; हथियार दिखाकर धमकाया

आरोपित महिला ने 'आई हेट यू इंडियंस, गो बैक' कहकर भारतीय महिलाओं को गाली दी। मारपीट की और गोली मारने की धमकी दी।

अमेरिका में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। घटना टेक्सास के डेल्लास शहर के प्लानो की है। डिनर के लिए एक होटल में आईं चार भारतीय-अमेरिकी महिलाएँ आपस में भारतीय लहजे (Accent) में बात कर रही थीं। यह देख एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला ने उन पर नस्लीय टिप्पणियाँ और मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित मैक्सिकन-अमेरिकन महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला की पहचान एस्मेराल्डा अप्टन (Esmeralda Upton) के रूप में हुई है।

घटना बुधवार (24 अगस्त 2022) की है। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेक्सिकन-अमेरिकन महिला भारतीय मूल की महिलाओं को गालियाँ दे रही है और उन्हें भारत वापस जाने के लिए कह रही है। आरोपित महिला ने एक भारतीय महिला को थप्पड़ भी मारा। इसके अलावा उसने ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ के नारे भी लगाए। 

आरोपित महिला बहस के दौरान चिल्लाते हुए कहती है, “मैं मैक्सिकन-अमेरिकन हूँ। मैं यहाँ पर पैदा हुई हूँ, लेकिन जहाँ भी जाती हूँ, हर तरफ तुम भारतीय नजर आते हो। अगर भारत में जिंदगी अच्छी है तो तुम लोग यहाँ क्यों आ जाते हो। तुम्हें बेहतर जिंदगी चाहिए थी, तो तुम यहाँ आ गए।” इसके बाद ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ कहकर महिलाओं को गाली देती है और फिर मारपीट करने लगती है। वह गोली मारने की भी धमकी देती है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “यह घटना डेल्लास की है, जब मेरी माँ और उनकी 3 दोस्त डिनर के लिए गए थे।” यूजर ने बताया कि वे पार्किंग की तरफ लौट रहे थे कि तभी वहाँ एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला आ गई। वह चारों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें गाली देने लगी। भारतीय महिला उससे इस तरह बात न करने की अपील करती रहीं। लेकिन वह चिल्लाती रही। इसके बाद भारतीय महिलाओं ने उसकी बदतमीजी बढ़ती देख वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। यह देख आरोपित महिला और भड़क गई और उसने भारतीय महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो वायरल होने के बाद टेक्सास के प्लानो शहर की पुलिस ने आरोपित महिला एस्मेराल्डा ऑप्टन को गुरुवार (25 अगस्त 2022) दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ नस्लीय हमला और आतंकी हमले की धमकी देने की धाराएँ लगाई गईं। इसके अलावा एस्मेराल्डा पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस ने मामले में बयान भी जारी किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस मसले पर एशियन मूल की अमेरिकी नेता रीमा रसूल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “यह डरा देने वाला अनुभव था। महिला के पास गन भी थी और वह उससे भारतीय मूल की महिलाओं को शूट करना चाहती थी। उस महिला को उनके अंग्रेजी बोलने के लहजे (Accents) से दिक्कत थी। आरोपित महिला के खिलाफ इस घिनौने अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि ये इस तरह की इस सप्ताह में दूसरी घटना है। इससे पहले कैलिफोर्निया में एक भारतीय पर गौमूत्र और गाय के गोबर को लेकर टिप्पणी की गई थी। टाको बेल फास्ट फूड आउटलेट में कृष्णा नाम के युवक के साथ यह घटना घटी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सबकी हो भागीदारी, विदेशी पैसे पर लगे रोक… इन 9 सुझावों पर गौर कर वक्फ बिल को प्रभावी बना सकती है JPC, इसके बिना...

नए वक्फ बिल में व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी सम्पत्ति ऐसे ही वक्फ ना घोषित कर दी जाए, इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए।

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद कर दी हत्या, पर बंगाल पुलिस सबूत दबाने में लगी रही: पीड़ित परिजनों का दावा,...

पिता ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "कृपया मेरे साथ तब तक रहें जब तक कोई सॉल्यूशन न निकले। आपकी आवाजें हमें मजबूत करती हैं। आप घटना के बाद बिखर गए थे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -