कॉन्ग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रोज नई कहानियाँ सामने आ रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी खुद को पार्टी अध्यक्ष पद की रेस से अलग कर लिया है। अब इस पद पर कॉन्ग्रेस के एक अन्य दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे लड़ेंगे।
आज शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के लिए के नामांकन का आखिरी दिन है। वहीं, नामांकन के बाद नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिग्विजय सिंह के रेस से हटने के बाद मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा।
अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले थरूर ने राजघाट जाकर महात्मा गाँधी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खड़गे के मुकाबला में आने के बाद थरूर ने कहा कि खड़गे वरिष्ठ नेता हैं और उनके साथ अच्छे संबंध हैं। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है।
Congress MP Shashi Tharoor reaches Raj Ghat in Delhi, ahead of filing his nomination for the post of Congress President at noon today
— ANI (@ANI) September 30, 2022
He says, “When you enter a race, you know that the outcome is uncertain but you go with confidence that you’ll give a good account of yourself.” pic.twitter.com/bqRSOExEjV
उधर खड़गे का नाम सामने आने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, “मुझे पता चला है कि खड़गे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका काफी आदर भी करता हूँ। इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका समर्थन करूँगा। मैं उनका प्रस्तावक बनूँगा।” दिग्विजय सिंह खड़गे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की।
Delhi | Congress MP Digvijaya Singh today met party leader Mallikarjun Kharge who will also file his nomination for Congress president post
— ANI (@ANI) September 30, 2022
Singh leaves from the Kharge’s residence after meeting him pic.twitter.com/RMXPXkhm68
कहा जा रहा है कि सोनिया गाँधी के कहने पर ही मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद के लिए आगे आए। ऐसे में जीत की अधिक संभावना 80 वर्षीय खड़गे की बन जाती है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के बाद राहुल गाँधी द्वारा नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने के बाद भी अध्यक्ष पद के लिए खड़गे का नाम चर्चा में आया था।
मल्लिकार्जुन खड़गे को गाँधी परिवार का वफादार माना जाता है और गाँधी परिवार के वफादार नेताओं के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 80वाँ जन्मदिन इसलिए नहीं मनाया था, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गाँधी के खिलाफ जाँच शुरू की थी।
वहीं, यह बात भी सामने आई कि पार्टी में सुधार के नाम पर गाँधी परिवार की मुखालफत करने वाले जी-23 समूह के मनीष तिवारी भी इसके लिए नामांकन दाखिल करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए जी-23 नेताओं ने गुरुवार (29 सितंबर 2022) की शाम को आनंद शर्मा के घर बैठक भी की। हालाँकि, दिग्विजय सिंह का नाम सामने आने और बाद में खड़गे द्वारा नामांकन करने की घोषणा तक इन ग्रुप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।