अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को एक बार फिर फिदायीन हमला (Suicide Bomber Attack) हुआ। इस हमले में अब तक 19 लोगों के मरने और 27 लोगों के घायल होने की खबर है। यह हमला शिया इलाके के एजुकेशनल सेंटर में हुआ है।
सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मरने वालों में ज्यादातर लड़कियाँ हैं। काबुल पुलिस ने सीएनएन को बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ जब सुबह 7:30 बजे छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
#AFG Brutal attack against one of Afghanistan’s most oppressed communities. Dashte Barche in West Kabul have been constantly the target of deadly ISKP attacks. Hazaras and Shias murdered inside their classrooms. #NOTJUSTNUMBERSLIVES pic.twitter.com/viZ46TXUC7
— BILAL SARWARY (@bsarwary) September 30, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका आज काज एजुकेशन सेंटर (Kaaj education center) के बाहर हुआ है। यहाँ शिया और हजारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। इस इलाके में अक्सर घातक हमले होते रहते हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद वहाँ इस तरह के एक के बाद कई हमले हुए हैं।
UPDATE: 10s of young #Hazara ethnic students have been killed in a suicide attack on an education center in Hazara neighborhood in #Kabul. #Taliban is preventing journalists to enter the site of the attack. pic.twitter.com/ADfT6u6UGk
— Massoud Hossaini (@Massoud151) September 30, 2022
तालिबान द्वारा नियुक्त गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नाफी ताकोर ने कहा, “हमले की जगह पर सुरक्षा दल को भेज दिया गया है।” वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हमले में घाल लोगों को वहाँ से ले जाया जा रहा है।
Extremely CAUTION: some of today’s attack victims in wast #Kabul. Many eyewitnesses confirmed to @Etilaatroz the number of victims are more then 60. And most are girls. #Afghanistan pic.twitter.com/H5eNfrK1zt
— Zaki Daryabi (@ZDaryabi) September 30, 2022
मालूम हो कि काबुल में बीते शुक्रवार (23 सितंबर 2022) को जुमे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर बम विस्फोट हुआ था। धमाके में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 41 लोग घायल हो गए थे। जिस जगह यह धमाका हुआ था। उसके आसपास कई देशों के दूतावास भी हैं। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई थी।
बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में 29 अप्रैल 2022 को भी दो बम विस्फोट हुए थे। काबुल के छठे पुलिस जिले में पहला विस्फोट हुआ था, जिसमें कम-से-कम 30 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। वहीं, दूसरा ब्लास्ट काबुल के दारुल अमन इलाके के एक घर में हुआ था। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के अनुसार, इसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर थी।