राज्यसभा में कॉन्ग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अब पार्टी का अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और उन्हें गाँधी परिवार का समर्थन भी हासिल है। 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तब उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल में प्रदेश कॉन्ग्रेस कमिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, तब उनसे ये सवाल पूछा गया था।
उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “बकरीद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे।” इस कहावत को कहने के पीछे उनका अर्थ था कि पहले संगठन के चुनाव हो जाएँ, फिर इस पर सोचा जाएगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर संशय है? या फिर पार्टी इसके लिए भी अध्यक्ष पद की तरह किसी वफादार नेता को आगे करेगी? राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष थे, जिससे उन्हें इस्तीफा दे दिया है।
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनका सामना केरल के नेता शशि थरूर से है। मध्य प्रदेश में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनसे उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि वो सामूहिक नेतृत्व में भरोसा रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि गाँधी परिवार में किसी के अध्यक्ष बनने के लिए तैयार न होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर उन्होंने ये जिम्मेदारी उठाई है।
The import of the statement by Kharge ji for Rahul Gandhi & his future ambitions & the truth embedded in it about the current position of the Congress cannot be missed too pic.twitter.com/RSore8lY6G
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 12, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगी। शशि थरूर के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं है और सब मिल कर भाजपा के विरुद्ध लड़ेंगे। खड़गे के बकरीद-मुहर्रम वाले बयान को भाजपा ने मुस्लिमों का अपमान करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मुहर्रम कोई जश्न नहीं है, बल्कि मातम है। सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव है और 19 को परिणाम जारी किए जाएँगे।