राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात (Gujarat) अध्यक्ष गोपाल इटालिया को समन के कारण उन्हें धमकी दी गई। शर्मा ने कहा कि उनकी ऑफिस के बाहर 100-150 समर्थक जमा हो गए और ऑफिस में घुसने की कोशिश की। वहीं, रिहा होते ही गोपाल ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि वे कंस की औलादों से डरने वाले नहीं हैं।
रेखा शर्मा ने कहा, “दोपहर 2 बजे मेरी एक महत्वपूर्ण बैठक थी, लेकिन देर हो गई, क्योंकि मैं बाहर कदम नहीं रख सकती थी। अगर 100-150 लोग आते हैं और मुझे धमकाते हैं तो वे किस तरह के नेता हैं? उन्हें एनसीडब्ल्यू कार्यालय में आना था और केवल कुछ सवालों के जवाब देना था।”
I had an important meeting at 2pm which is now delayed as I couldn’t step outside. If 100-150 people come&threaten me, what kind of a leader are they? He was supposed to come to NCW office &only answer a few questions. Why did he have to lie & bring so many lawyers?: Rekha Sharma pic.twitter.com/9HRrgvsrme
— ANI (@ANI) October 13, 2022
इटालिया पर कार्रवाई को लेकर रेखा शर्मा ने कहा, “उनका (गोपाल इटालिया का) बयान और उनका लिखित बयान मेल नहीं खाता है। उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस से भी कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि वह कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने के लिए माहौल बना रहा था।”
बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को गुरुवार (13 अक्टूबर 2022) को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की ऑफिस के सामने से हिरासत में ले लिया था। वे NCW की नोटिस मिलने के बाद दिल्ली पहुँचे थे। इसके बाद उन्हें सरिता विहार थाने ले गई, जहाँ तीन घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
हिरासत से बाहर आने के बाद गोपाल ने कहा कि वे NCW के ऑफिस पहुँचे तो चेयरमैन ने उन्हें भद्दे तरीके से व्यवहार किया और बदतमीज कहा और कहा कि ‘तुम्हारी क्या औकात है‘। गोपाल ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने उन्हें धमकाते हुए झूठे केस में अंदर डालने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में ले जाने के बाद पुलिस ने कहा कि ‘ताकतवर लोगों से क्यों लड़ रहे हो। इन सब चीजों में मत पड़ो’।
गोपाल इटालिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं गोपाल हूँ और ये कंस की औलाद हैं। मैं इनसे डरने वाला नहीं हूँ।” गौरतलब है कि गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नौटंकीबाज बताया था। इसके साथ ही उन्होंने पीएम के लिए ‘नीच’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। यह वीडियो वायरल हो गया। एक अन्य वीडियो में उन्होंने मंदिरों को शोषण का घर बताया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने वीडियो का संज्ञान लिया था।