विभिन्न प्रकार के आँकड़े इकट्ठे करने वाली जर्मनी की संस्था स्टेटिस्टा इन्फोग्राफिक ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया भर में नौकरी देने के मामले में भारतीय रक्षा मंत्रालय सबसे अव्वल है। स्टेटिस्टा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय में 29.2 लाख कर्मचारी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी देने के मामले में भारतीय सेना अमेरिका और चीन से भी आगे है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय नौकरी देने के मामले में नंबर 2 पर है जबकि चीन तीसरे नंबर पर है। एक ओर जहाँ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय 29.1 लाख लोगों को नौकरी दे रहा है वहीं चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी में 25.5 लाख कर्मचारी हैं।
हालाँकि, स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में करीब 68 लाख कर्मचारी हो सकते हैं। लेकिन, चीन से जुड़ा कोई भी आँकड़ा विश्वसनीय हो – ऐसा कहना बेहद कठिन है। इसलिए, चीन को सेंट्रल मिलिट्री कमीशन को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
यदि सेना पर खर्च करने की बात की जाए तो भारतीय सेना तीसरे नंबर है जबकि चीन दूसरे और अमेरिका पहले नंबर पर है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने अपनी सेना पर साल 2021 में 801 अरब डॉलर खर्च किए। जबकि, चीन ने 293 अरब डॉलर खर्च किए थे। वहीं, भारत ने अपनी सेना पर 76.6 अरब डॉलर खर्च किया था।
वॉलमार्ट है दुनिया की सबसे अधिक कर्मचारी वाली कंपनी..
इसके अलावा, रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक कर्मचारी अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट में हैं। रेवेन्यू के हिसाब से भी वॉलमार्ट दुनिया का सबसे बड़ी कंपनी है। इसमें 23 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका की ही कंपनी अमेजॉन है जिसमें करीब 16 लाख लोग काम करते हैं।