भारत (India) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रविवार (6 नवंबर, 2022) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 71 रनों की करारी शिकस्त दी। हालाँकि, इस मैच से पहले ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल के लिए टिकट कट चुका था। इस दौरान मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फैन का है, जो उनसे मिलने के लिए मेलबर्न के मैदान में घुस गया। यह घटना दूसरी पारी यानी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी के दौरान हुई।
काले कपड़े पहने हुआ यह फैन अपने हाथ में तिरंगा लिए रोहित शर्मा के करीब पहुँच गया। रोहित शर्मा को देखते ही उसकी आँखों से आँसू निकल गए, लेकिन वह ज्यादा बात नहीं कर सका।
Intruder on the ground with an Indiqn flag and looks like @ImRo45 comes up to check on him after security tackles him! #INDvsZIM pic.twitter.com/4soPhPERfB
— Rajdeep Singh Puri (@Rajdeep1494) November 6, 2022
इस दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए। कहा जा रहा है कि मैदान में जबरन घुसने के कारण फैन पर 6.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
A fan invaded the field today to meet Rohit Sharma, he was in tears when he came close to Rohit.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2022
The fan has been fined 6.5 Lakhs INR for invading the field. pic.twitter.com/CmiKIocTHf
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैन जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में घुसा उस वक्त भारत की गेंदबाजी पारी का 17वाँ ओवर चल रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर कप्तान की तरफ बढ़ने लगा। तभी एक गार्ड ने उसे लपक कर पकड़ लिया। इसके बाद दूसरा गार्ड भी आ गया। दोनों गार्डों के इस तरह से उसे पकड़ने पर रोहित शर्मा वहाँ फौरन पहुँचे और मासूम फैन को आराम से बाहर निकालने को कहा।
इस दौरान उसकी आँखों में आँसू आ गए। फैन अपने फेवरिट क्रिकेटर को पास से देकर भावुक हो गया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उसे प्यार से बाहर जाने को कहा।
A devotee searching his God Rohit Sharma❤ @ImRo45#RohitSharma𓃵 #T20WorldCuppic.twitter.com/0HLANeXXDD
— Saurabh Yadav (@Saurabhkry08) November 6, 2022
बता दें कि भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर ग्रुप 2 में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है। ऐसे में ग्रुप-1 में दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से भारत का मुकाबला होगा। 10 नवंबर, 2022 को एडिलेड में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी। फाइनल में जो दो टीमें पहुँचेंगी, उनका मुकाबला रविवार (13 नवंबर, 2022) को होगा।