Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजआफताब की 20 गर्लफ्रेंड, सबसे होगी पूछताछ: कई को लेकर उस घर में भी...

आफताब की 20 गर्लफ्रेंड, सबसे होगी पूछताछ: कई को लेकर उस घर में भी गया जहाँ श्रद्धा को काटा, सभी को अलग-अलग सिम से फँसाया

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने एप कंपनी से आफताब की सभी महिला दोस्तों के बारे में जानकारी माँगी है। पूछताछ के लिए जल्द ही उसकी 20 से अधिक महिला मित्रों को समन भेजा जाएगा।

28 साल के आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के केवल श्रद्धा वाकर (Shraddha Walker ) से ही संबंध नहीं थे। रिपोर्टों के अनुसार उसकी करीब 20 गर्लफ्रेंड रही है। ये सब डेटिंग एप के जरिए उसके संपर्क में आईं थी। यह भी पता चला है कि आफताब हर बार नए सिम से डेटिंग एप पर नया अकाउंट बनाता था।

रिपोर्ट के अनुसार गर्लफ्रेंड रहीं ज्यादातर लड़कियों को आफताब अपने घर ला चुका है। इनमें से कई को वह महरौली के उस फ्लैट पर भी ले गया, जहाँ श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए थे। ये लड़कियाँ दिल्ली और महाराष्ट्र की हैं। अब पुलिस इन सबसे भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने एप कंपनी से आफताब की सभी महिला दोस्तों के बारे में जानकारी माँगी है। रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूछताछ के लिए जल्द ही आफताब की 20 से अधिक महिला मित्रों को समन भेजा जाएगा।

एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हर बार नए सिम से डेटिंग एप पर अकाउंट बनाता था। लड़कियों से दोस्ती होने के बाद उन्हें अपने कमरे पर बुलाता था। श्रद्धा की हत्या के बाद भी कई बार लड़की को रूम पर लेकर आया था। इससे पता चलता है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी आफताब नॉर्मल जिंदगी जी रहा था। वह लड़कियों से मिल रहा था।

इससे पहले यह बात सामने आई थी कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब एक लड़की को लेकर महरौली के फ्लैट पर आया था। साइकोलॉजिस्ट बताई जा रही यह लड़की बंबल एप के जरिए उसके संपर्क में आई थी। फ्लैट में जब वह इस लड़की के साथ इश्कबाजी कर रहा था, उस समय फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़े भी रखे हुए थे। हालाँकि लड़की को इसकी भनक नहीं लगी थी।

गौरतलब है कि श्रद्धा से भी आफताब की पहचान बंबल एप के जरिए ही हुई थी। बाद में दोनों लिव इन में रहने लगे। जब श्रद्धा शादी का दबाव बनाने लगी तो आफताब मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गया। श्रद्धा को भी यहीं बुला लिया। फिर 18 मई 2022 को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसके शव के 35 टुकड़े किए थे। कई दिनों तक वह शव के टुकड़े दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंकता रहा था। 15 नवंबर को शवों के अवशेष की बरामदगी के लिए पुलिस आफताब के लेकर जंगल में गई थी। 10 बॉडी पार्ट्स मिलने की बात कही जा रही है। हालाँकि ये श्रद्धा के ही हैं, इसकी पुष्टि फोरेंसिक और डीएनए जाँच के बाद ही हो पाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsआफताब गर्लफ्रेंड, आफताब की कितनी गर्लफ्रेंड, आफताब ने कितनी लड़कियों को फंसाया, आफताब लड़की, श्रद्धा गर्भवती थी, श्रद्धा वाकर प्रेग्नेंट, हत्या श्रद्धा गर्भवती, आफताब श्रद्धा प्रेग्नेंट, श्रद्धा का लास्ट चैट, shradhha walkar pregnant, aftab shradhha pregnant, shradhha murder pregnant, shraddha murder case, shraddha case FIR, shraddha father complain, श्रद्धा केस एफआईआर, श्रद्ध पिता कंप्लेन, श्रद्धा के पिता, दिल्ली, दिल्ली मर्डर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली श्रद्धा मर्डर केस, मुंबई श्रद्धा मर्डर, दिल्ली मर्डर आफताब, आफताब ने श्रद्धा की हत्या की, हिंदू प्रेमिका मर्डर, हिंदू लड़की हत्या, Delhi, Delhi police, Delhi murder, delhi police, delhi shradhha murder case, delhi hindu girl murder, mumbai shradhha murder, लव जिहाद, हिंदू लड़की मुस्लिम हत्या, हिंदू लड़कियों की हत्या, श्रद्धा का सिर
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -