Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्यMCD में कड़ी टक्कर, पर भारतीय अर्थव्यवस्था सरपट: वर्ल्ड बैंक ने GDP ग्रोथ का...

MCD में कड़ी टक्कर, पर भारतीय अर्थव्यवस्था सरपट: वर्ल्ड बैंक ने GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, कहा- 10 साल में सबसे मजबूत स्थिति

विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री ध्रुव शर्मा ने कहा है कि भारत 10 साल पहले की तुलना में अब अधिक मजबूत है। पिछले 10 सालों में उठाए गए सभी कदम भारत को वैश्विक विपरीत दिशा में नेविगेट करने में मदद कर रहे हैं।

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। एग्जिट पोल के उलट रूझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कभी बीजेपी तो कभी आप आगे दिख रही है। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था प्रतिकूल वैश्विक हालातों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। विश्व बैंक (World Bank) ने भी इसे माना है।

विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत के जीडीपी (GDP) ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। कुछ दिन पहले यह अनुमान 6.5 फीसदी था।

विश्व बैंक का यह भी कहना है कि भारत सरकार 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) के लक्ष्य को हासिल करने की ओर है। विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री ध्रुव शर्मा (Dhruv Sharma) ने मंगलवार (6 दिसंबर 2022) को कहा है कि भारत 10 साल पहले की तुलना में अब अधिक मजबूत है। पिछले 10 सालों में उठाए गए सभी कदम भारत को वैश्विक विपरीत दिशा में नेविगेट करने में मदद कर रहे हैं।

वहीं भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर अगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि भारत बहुत महत्वाकांक्षी है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई काम किए हैं और अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। हालाँकि, प्रतिकूल वैश्विक विकास जारी रहने के कारण निरंतर सतर्कता की आवश्यकता है।

इससे पहले अक्टूबर में विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के वृद्धि दर अनुमान को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और दूसरी तिमाही के जीडीपी के आँकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस वजह से पूरे वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया जा रहा है।

विश्व बैंक ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल अपने उभरते बाजार समकक्षों की तुलना में वैश्विक विपरीत परिस्थितियों को सँभालने के लिए बेहतर स्थिति में है, बल्कि यह पिछले संकटों की तुलना में तेजी से कोविड-19 महामारी के झटकों से भी उबरी है। वैश्विक उथल-पुथल के बीच पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने भारत का विकास दर अनुमान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि 2021-22 में वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही थी। हालाँकि, 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 6.3 प्रतिशत और पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -