कन्हैया लाल की हत्या में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। जयपुर की स्पेशल कोर्ट में दायर चार्जशीट में 11 नाम हैं। इनमें दो पाकिस्तानी भी हैं। नुपूर शर्मा का समर्थन करने के कारण उदयपुर में 28 जून 2022 को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर कन्हैया लाल का गला रेत दिया था।
चार्जशीट में रियाज और गौस मोहम्मद के अलावा मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान के नाम हैं। पाकिस्तान के सलमान और अबू इब्राहिम को भी आरोपित बनाया गया है। दोनों कराची के रहने वाले हैं। NIA ने बताया है कि आरोपित आतंकी मॉड्यूल की तरह काम कर रहे थे। देश भर में आतंक फैलाना चाहते थे। इसलिए वीडियो बनाया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चार्जशीट के मुताबिक सोशल मीडिया पर कन्हैया लाल के पोस्ट शेयर करने की वजह से उसकी हत्या की साजिश रची गई। हत्यारे कट्टर और भड़काऊ ऑडियो, वीडियो और मैसेज से प्रेरणा ले रहे थे। सुनियोजित तरीके से कन्हैया लाल की हत्या के लिए चाकू और हथियारों की व्यवस्था की गई। हत्या के बाद धमकी भरा वीडियो जारी किया गया था।
Two Pakistani nationals, Salman and Abu Ibrahim (r/o Karachi) among 11 chargesheeted for the brutal murder of #KanhaiyaLal. Two main accused, Mohammad Riyaz and Mohammad Gos, named too.
— Raj Shekhar Jha (@tweetsbyrsj) December 22, 2022
हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला था कि उदयपुर की जिस गली में कन्हैया लाल का गला काटा गया था, वो अब भी सुनसान है। घरवाले न्याय की आस लिए बैठे हैं। उनके बेटे ने कसम खा रखी है कि जब तक हत्यारों को फाँसी नहीं होगी वह जूते-चप्पल नहीं पहनेगा। हत्यारों के दावत-ए-इस्लामी से कनेक्शन भी सामने आए थे। यह बात भी सामने आई थी कि गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अजमेर दरगाह के गौहर चिश्ती के संपर्क में भी था।
गौरतलब है कि इससे पहले एनआईए ने उमेश कोल्हे की हत्या मामले में चार्जशीट दायर की थी। महाराष्ट्र के अमरावती में उनकी भी हत्या कन्हैया लाल की तरह नुपूर शर्मा का समर्थन करने के कारण की गई थी। 16 दिसंबर को दाखिल इस चार्जशीट में 11 आरोपित बनाए गए हैं। इनका कनेक्शन कट्टरपंथी तबलीगी जमात से बताया गया है। यह बात भी सामने आई है कि कोल्हे के 16 साल पुराने दोस्त युसूफ ने ही उनकी मौत का फरमान जारी किया था। हत्या से पहले गला काटने की प्रैक्टिस भी की गई थी।