साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता सुधीर वर्मा की मौत हो गई है। सोमवार (23 जनवरी 2023) को विशाखापट्टनम के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा। पिछले कुछ समय से तेलुगू अभिनेता सुधीर मानसिक तनाव में थे। हालाँकि उनकी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।
सुधीर ने 10 जनवरी 2023 को वारंगल में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसके बाद उन्हें उस्मानिया हॉस्पिटल ले जाया गया था। बेहतर इलाज के लिए उन्हें 21 जनवरी को विशाखापट्टनम के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
सुधीर की मौत की पुष्टि उनके साथी कलाकार सुधाकर ने ट्वीट कर की है। उन्होंने कहा है कि सुधीर की मौत हो चुकी है और इस सच को स्वीकार कर पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। सुधीर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
Sudheer! @sudheervarmak Such a lovely and warm guy’ It was great knowing you and working with you brother! Can’t digest the fact that you are no more! Om Shanti!🙏🙏🙏 @iChandiniC @vara_mullapudi @anil_anilbhanu pic.twitter.com/Sw7KdTRkpG
— Sudhakar Komakula (@UrsSudhakarK) January 23, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 जनवरी को जहर खाने के बाद सुधीर अपने रिश्तेदार के घर हैदराबाद के कोंडापुर गए थे। वहाँ उन्होंने अपने हालात के बारे में बताया। रिश्तेदारों ने उन्हें उस्मानिया अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहाँ से 21 जनवरी को उन्हें विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहाँ शिफ्ट होने के 2 दिनों के बाद उनकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। मृत्यु से पहले महारानीपेटा थाना पुलिस ने अभिनेता का बयान भी दर्ज किया था। मौत के बाद उनका शव अस्पताल ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है कि सुधीर की मौत के बाद बिना पुलिस को सूचित किए शव उनके परिवार वालों को सौंपने के कारण अस्पताल को सम्मन जारी किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक यह मेडिको लीगल केस था, जिसमें पोस्टमार्टम जरूरी था। गौरतलब है कि साल 2013 से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले सुधीर वर्मा की पहली फिल्म ‘स्वामी रा रा’ थी। साल 2016 में आई उनकी फिल्म कुंदनपु बोरम्मा (Kundanapu Bomma) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।