ऑस्ट्रेलिया के ऑबर्न रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा एक भारतीय को गोली मारने की घटना सामने आई। मृतक की पहचान 32 साल के मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के तौर पर हुई है। सैयद तमिलनाडु का रहने वाला था। उस पर आरोप था कि उसने स्टेशन के एक कर्मचारी को चाकू मारा। इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुँच पुलिस पर भी हमला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना ऑस्ट्रेलिया के ऑबर्न (Auburn) रेलवे स्टेशन पर मंगलवार (28 फरवरी 2023) तड़के सुबह लगभग 2 बज कर 12 मिनट पर रेलवे कुछ सफाईकर्मी काम कर रहे थे। अचानक ही मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद वहाँ आया और उसने सफाई कर रहे एक 28 वर्षीय युवक को चाकू घोंप दी। आरोपित ने उसी पीड़ित को 2 बार चाकू मारा। सैयद के हमले से सफाईकर्मी नीचे गिर पड़ा। इस हमले के बाद आरोपित खुद को वहाँ से लगभग आधे किलोमीटर दूर पुलिस स्टेशन पहुँच गया।
जानकारी के मुताबिक जब आरोपित सैयद थाने के गेट पर पहुँचा तब तक वहाँ स्टेशन से चाकूबाजी की कॉल पहुँच चुकी थी। इस घटना की जानकारी पर 2 पुलिसकर्मी थाने के गेट से स्टेशन के लिए बाहर निकल रहे थे। इन पुलिसकर्मियों में एक महिला ऑफिसर भी थी। जैसे ही पुलिस वालों ने थाने का गेट खोला वैसे ही हमलावर अंदाज़ में सैयद रहमतुल्लाह अंदर घुस गया। आरोप है कि सैयद महिला पुलिसकर्मी से भी उलझ गया। इन हालातों में महिला पुलिसकर्मी के साथ मौजूद दूसरे ऑफिसर ने 3 गोलियाँ चलाईं।
A 32-year-old Indian man was shot dead by the Australian Police after he allegedly stabbed a cleaner & even threatened police officials with a knife.@RishabhMPratap & J. Bhardwaj (Editor, Australia Today) join @MalhotraShivya & @anchoramitaw with details.#Australia #Sydney pic.twitter.com/QXBmuQUJz0
— TIMES NOW (@TimesNow) March 1, 2023
बताया गया कि 3 में से 1 गोली थाने के गेट पर लगी जबकि 2 गोलियाँ आरोपित सैयद की छाती में लगी। गोली लगने के बाद सैयद मौके पर गिर पड़ा। पुलिस वालों ने खुद से इलाज करने के साथ उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में कुछ समय के बाद सैयद रहमतुल्लाह को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कोविड-19 के दौरान सैयद रहमतुल्लाह लगभग 5 बार पुलिस से उलझ चुका था। बताया जा रहा है कि सैयद रहमतुल्लाह साल 2019 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्टेलिया गया था।
Police are backing an officer who had to make a split-second decision when confronted by a man coming towards him, and a colleague, with a knife inside Auburn Police Station | @taylorryan_10 pic.twitter.com/rHMTFY3v0J
— 10 News First Sydney (@10NewsFirstSyd) February 28, 2023
सैयद रहमतुल्लाह के हमले में घायल सफाईकर्मी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिडनी स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। भारतीय उच्चायुक्त ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर स्टुअर्ट स्मिथ ने सैयद रहमतुल्लाह को गोली मारने वाले अपने ऑफिसर्स का खुल कर समर्थन किया है। उनके मुताबिक पुलिसकर्मियों के पास इतने कम समय में इस से बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं था।