बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर आज (6 मार्च 2023) सीबीआई का छापा पड़ा है। सामने आई तस्वीरों में उनके घर के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी लगे दिख रहे हैं।
कथितौर पर सीबीआई ने ये कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी मामले में की है। केस में राबड़ी देवी के अलावा उनके पति लालू प्रसाद यादव और दोनों की बेटी मीसा भारती भी आरोपित हैं।
Bihar | A CBI team present at the residence of former CM Rabri Devi in Patna, officials inside her house confirm. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 6, 2023
Visuals from outside her residence. pic.twitter.com/dEb74nrEZi
बता दें कि सीबीआई का छापा पूर्व सीएम के आवास पर तब पड़ा जब जब विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला था। इसी दौरान राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की कई गाड़ियाँ पहुँची और घर में जाँच शुरू हुई। इस छापेमारी से पहले तेजस्वी यादव आवास से विधानसभा सत्र के लिए निकल गए थे।
CBI action in 'land for jobs scam': 12-member CBI team is present at the residence of Lalu Yadav & Rabri Devi.
— TIMES NOW (@TimesNow) March 6, 2023
Oppn just wants to make a hue & cry: BJP's Nikhil Anand slams Opposition for leveling 'agencies are being misused' charges
Saket & @bhavatoshsingh with details. pic.twitter.com/kPDsQmgHCo
इस छापेमारी से पहले लालू, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने समन भेजा था। सीबीआई ने समन में सब लोगों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि 14 साल पहले जिस समय यह घोटाला हुआ था, उस समय लालू प्रसाद यादव यूपीए शासनकाल में रेलमंत्री थे। उस समय नौकरी के देने बदले लालू प्रसाद यादव के परिजनों को पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन अधिग्रहित की गई थी।
इस घोटाले में बिना विज्ञापन निकाले रिश्वत देने वाले अभ्यार्थियों को तीन दिन के अंदर रेलवे में नौकरी दे दी गई थी। इतना ही नहीं, इन उम्मीदवारों ने नौकरी के लिए झूठे स्थानांतरण प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया है और रेल मंत्रालय में झूठे प्रमाणित दस्तावेज भी जमा कराए थे।